Uttarakhand Newsउत्तर प्रदेश

अम्मा कैसे हो, हाथरस भगदड़ में घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, घायलों से किया वार्तालाप।

हाथरस: ( उप्र ) जुगलकिशोर ;-  अम्मा कैसी हो – अब कैसा लग रहा है? अब ठीक हो? तबीयत कैसी है? सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस जिला अस्पताल में जैसे ही पहुंचे, उन्होंने बेड पर लेटी बुजुर्ग महिला से सवाल किया। इस दौरान बुजुर्ग महिला अपने स्वास्थ्य के बारे में बताती रही। सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी बात सुनते रहे। इसके बाद एक अन्य महिला के बेड के पास पहुंच कर वहां मौजूद तीमारदार से सवाल किया, सबकुछ ठीक है? इलाज सही तरीके से हो रहा है? कोई दिक्कत तो नहीं है? अम्मा कैसी हैं? इस पर तीमारदार ने अस्पताल के इंतजामों पर अपनी बात कही। सीएम योगी ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। इस दौरान यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

https://x.com/Nandkishorup31/status/1808349686430158874?t=xSVWbiBHh4Cu2pydxeXIJQ&s=19

हाथरस भगदड़ कांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं. उन्होंने अधिकारियों से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. सीएम योगी ने घटना वाले दिन ही डीजीपी, मुख्य सचिव और दो मंत्रियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया और आज खुद भी हाथरस पहुंच गए. यहां उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना. अधिकारियों और पीड़ितों संग बैठक कर हालात का जायजा भी लिया. सीएम योगी ने दो टूक कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी.

https://x.com/INCVivekSingh/status/1808369405820375157?t=SEoFYPmXtKBahccIWS0vHg&s=19

  प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस पहुंचकर इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

https://x.com/rskhatana72/status/1808211617915851037?t=3aajL2K_HpTATz5fD6T2Wg&s=19

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ हाथरस की घटना पर राजनीति करने वाले दलों को भी फटकार लगाई है। कहा क‍ि इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है। सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

https://x.com/newinknews/status/1808321998600523955?t=_kk4gGQcDpKcNgkqHRqJ7g&s=19

उन्होंने सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

 

https://x.com/fizaiq/status/1808200546781745405?t=WQQGqrCsqyl836OaTY8Kqw&s=19

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।

https://x.com/prabhat86288571/status/1808111184794509398?t=i6ZgeSqrzzt2vucHpCTNyQ&s=19

सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *