Uttarakhand Newsदेहरादूनपौड़ी गढ़वाल

अपील : पाबो, खिरसु, पौड़ी के सेब का साथ दीजिये

 

■ हरेला अभियान में जुड़ेगा पहाड़ के फल उत्पादकों का सवाल
■ सतपुली संवाद 27 जुलाई से सेब खरीद के लिए उपलब्ध होगा और घी संग्रान्द पर सेब के भोज पर इसका समापन होगा
■ आप सेब की खरीद फँची सहकारिता के माध्यम से कर सकते हैं. विवरण कार्ड और नोट में दिया गया है

हरेला अभियान में हमनें जहाँ शहर में वृक्षों के लगाने की बात की वहीँ पहाड़ के गाँव की हरियाली और खुशहाली का सवाल भी उठाया है. पलायन की मार झेल रहे गाँव और बंजर हो रहे खेतो को आबाद करने की चुनौती और उसे बचाने के लिए इस बीच बहुत सी चहलक़दमी हुई है । हाल के वर्षों में बहुत से प्रगतिशील किसानों ने अपनी मेहनत और लगन के  साथ फल उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखा है। ऐसी ही पहल  पौड़ी गढ़वाल  में ग्राम वीना मल्ली, पोखरा के रोहन बिष्ट, ग्राम मरोड़ा,पाबौ के पवन बिष्ट,  ग्राम सिरौली, पौड़ी गढ़वाल की डॉक्टर सविता रावत और ग्राम मरखोड़ा, खिर्सू के अर्जुन सिंह पंवार ने अपने क्षेत्र में विभिन्न उत्पादन के साथ की है। अब जरूरत है की उनके उत्पादन का सही बाजार और कीमत मिले। हरेला अभियान में हमने हरेला गाँव की पहल के साथ उन तमाम लोगों का साथ देने का तय किया है जो पहाड़ को उत्पादनशील बनाने के लिए काम कर रहे है।

हरेला 2024 में हम इस बार हरेला गाँव अध्याय के साथ पाबौ,खिर्सू ,पौड़ी के सेब को बाजार और आधार दिलवाने के लिए पहल करेंगे। जिसके लिए आम समाज से उनका साथ देने की अपील की जा रही है। आप उन्हें बेहतर बाजार और उत्पादन के लिए सुझाव देकर य उनके उपभोक्ता बन कर ऐसा कर सकते हैं।
■ सेब दो क्वालिटी में उपलब्ध है गाला रु 170 डीलसियस रु 220 सेब। जिसका का विक्रय सतपुली संवाद 27 जुलाई  फल उत्पादन और बाजार के विमर्श के साथ प्रारम्भ होगा।
◆आप सेब की खरीद का आर्डर पहले दे सकते हैं।   .
■ हरेला के महीने देहरादून में सेब (न्यूनतम 2 किलो) फँची सहकारिता समिति लिमिटेड के सहयोग से घर उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था रहेगी। बहार के लिए ट्रांसपोर्टेशन शुल्क देय  होगा।
■ फँची का QR कोड कार्ड में दिया गया है. उसकी UPI ID- 9837046489@sbi
■ सेब की गुणवत्ता के लिए आप अपने फीडबैक दे सकते हैं। ताकि सभी लोग अपने उत्पादन और कीमत में अपेक्षित सुधार कर सके।हमारी मेल आई डी harelagaon@gmail.com

सुशील पुरोहित
संयोजक,हरेलावन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *