Uttarakhand Newsदेहरादून

इस्लामुद्दीन अनसारी द्वारा आज़म खान को मुजफ्फरनगर के दंगों का मास्टरमाइंड बताया ,

 

आज़म खान के समर्थन और रूचि वीरा को ताहिर का द्वारा दिए गए बयान का विरोध करते हुए सपा और कांग्रेस को मुस्लिम समाज का क़ातिल और दंगा पार्टी बताते हुए अपने बयान जारी किया है जिसमें इस्लामुद्दीन अंसारी काफी समय पुर्व अमरोहा मुरादाबाद से जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे हैं और जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग हुए राज्य के 5 बार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं जो मुरादाबाद की भूगोलिक परिस्थिति को समझते है इसी परिप्रेक्ष में मोहम्मद ताहिर के बयान का विरोध करते हुए कहा है कि भाजपा मुस्लिम समाज की दुश्मन नहीं असमाजिक गति विधियों में लिप्त लोगों की दुश्मन है मोहम्मद ताहिर को समझाते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा जानकारी की बात ना ही की जाए तो बेहतर है मैं वो इंसान हूं 1979 से राजनीति में हूं और कातिलों को ठीक से पहचानता हूं मुलायम सिंह की सरकार के समय में बिजनौर में पीएसी ने खुला तांडव किया पर महीने भर तक मुसलमानों की फिक्र मुलायम सिंह को नहीं हुई, कांग्रेस सरकार के समय में मुरादाबाद ईदगाह में 500 मुसलमानों को बिना वजह गोलियों से भूनने और वर्षों तक मुरादाबाद को बर्बाद किया गया था इसमें गांधी परिवार का ही स्वार्थ था किसी हिन्दू का नहीं, मुसलमान बेटियों के साथ जो हुआ वह हमने अपनी आंखों से देखा था। मेरठ मालीयाना में मुसलमानों का कत्ल हुआ मुस्लिम नौजवानो को गोलियां मारकर गंग नहर में फैंका गया वह नजारा देख कर रूह हिल गई थी वह नजारा भी मेरी आंखों ने देखा और डाक्टर सुब्रमण्यम स्वामी जी कब साथ जांच में मै गया जिस डॉक्टर सुब्रमनियन स्वामी जी को मुस्लिम समाज बुरा इंसान समझता है उसी नेता ने मेरठ मलियाना के दोषियों के खिलाफ केस लड़ा ओर राजीव गांधी से स्वामी जी ने मिलकर राजघाट पर एक दिवसीय धरना दिया और सरकार को जांच के लिए बाध्य किया पर सैकूलर नेता मुलायम सिंह ने बाबरी मस्जिद पर गोलियां चलवाई उस समय कुछ हिन्दू मरे पर उस के बाद पूरे देश में लाखों मुसलमान मरे।
मुंबई में कांग्रेस सरकार के समय मुस्लिम समाज के घर उजाड़े गए पर किसी कांग्रेसी नेता व मुलायम सिंह ने मुस्लिम समाज को न्याय दिलाने की आवाज तक नहीं उठाई, अक्सर धर्मनिरपेक्ष सरकारों में या तो मुस्लिम समाज को आतंकवाद से जोड़ा मैं पूछना चाहता हूं जबसे मोदी जी की सरकार आई तब से अब तक कोइ हिन्दू मुस्लिम दंगों के नाम पर कत्लेआम नहीं हुआ यह मुस्लिम और देश के लिए आवश्यक है पर सो कोल्ड सैकुलरवाद वाले हिन्दू को आज़म खान नेता देखना चाहता है पर मुस्लिम क्षेत्र से किसी मुस्लिम को नेता बनते देखना नहीं चाहता ऐसे नेता मुस्लिम समाज का भला नहीं कर सकते आजम खान जालिम मुस्लिमो का कातिल मुजफ्फरनगर के दंगों का रचिता को खूब जानता हू इस आजम खान को योगी जी नहीं अल्लाह की तरफ से सज़ा दी जा रही है योगी मोदी जी तो मात्र जरिया है यह आज़म खान कहता था कि मुज्जफर नगर में मुस्लिम समाज नहीं मरा और ये कहते थे मुजफ्फरनगर में धुना, जुलाहा, तेली, तमोली,मरा है बैकवर्ड मुस्लिम आज़म खान फारवर्ड मुस्लिम के हिसाब से मुसलमान ही नहीं है इस असमाजिक तत्व मुसलमानों के कातिल आज़म खान के लिए हम बैकवर्ड मुसलमान ही नहीं पर मोदी जी ने बैकवर्ड मुसलमान को सम्मान दिलाने का प्रयास किया जो इन‌ फारवर्ड मुस्लिम मौलानाऔ को ऊंची मुस्लिम जाती को पसंद नहीं आया यह तेली तमोली जुलाहा धुंना मुसलमान हे नहीं है जिन सरकारों ने सपा कांग्रेस की सरकारों ने मुसलमानों को कुचला मुसलमान उसी को अपना रहबर मानता है क्यों..? क्यों कि तमाम दारूल उलूम देवबंद तमाम मदरसों तमाम शिक्षा संस्थानों पर इन फारवर्ड मुस्लिम समाज का कब्जा है तेली तमोली जुलाहा तमाम पिछड़ी 49 जाती का समाज को यह गुलाम बना चुके है, जिस पर मोदी जी ने संज्ञान लिया तो यह फारवर्ड मुस्लिम घबरा गये इस लिए आज सपा कांग्रेस के तलवे चाट रहे हैं और मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे हैं क्या बैकवर्ड मुसलमान इतना बुरा हो चुका है । मेरी नजर में मोदी जी योगी जी या राहुल गांधी अखिलेश यादव या रुचि वीरा हिंदू हैं मोदी जी की राज में योगी जी की राज में इन दलालों को हिंदू मुस्लिम करने का मोका नहीं मिला तो ये एक होकर फिर से भारत में हिंदू मुसलमान दंगो की पटकथा लिखना चाहते हैं मेरी अल्लाह से दुआ है अल्लाह मोदी जी की सरकार बनाए जिसके दंगाईयों पर अंकुश लगा रहे जय हिंद जय जवान जय किसान जय हिंदू मुसलमान.दंगा मुक्त भारत चाहिए हम सबको मिलकर मोदी जी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *