नई दिल्ली

बाटला हाउस एनकाउंटर : भाजपा ने फिर उठाया सोनिया के आंसुओं पर सवाल, ममता से पूछा- कब छोड़ेंगी राजनीति

 

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेस, वाम दलों और ममता पर साधा निशाना, आतंकवादियों के पक्ष में खड़ी हुईं थी विपक्षी पार्टियां

नई दिल्ली। बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है। उसकी सजा पर फैसला 15 मार्च को आएगा। इसी पर आज उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेस, वाम दलों और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड के लाल अमर शहीद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा व अन्य बाटला हाऊस इनकाउंटर मे शामिल पुलिस अधिकारीयो व जवानों की वीरता को सलाम व शहादत को शत-शत नमन किया और नमन् किया उनको जो 13 सितंबर 2008 में दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे,मे 39 लोग निर्दोष मारे गए थे।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बाटला हाउस एनकाउंटर केस (Batla House Encounter Case) में शामिल आंतकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया है इससे यह साफ हो गया है कि एनकाउन्टर फर्जी नही था तथा जुनैद व उसके साथी ही दोषी थे।
सासंद बंसल ने कहा कि आतंकवादियों से लोहा ले रहे उत्तराखंड के लाल अमर शहीद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को आज इंसाफ मिला है।कोर्ट ने साफ कहा है,जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार है। उन्होंने उस समय एनकाउंटर को ग़लत तथा फर्जी बताने वाले,आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वालों से पुछा है कि
“क्या ममता बनर्जी, सोनिया गांधी,आरविंद केजरीवाल ,दिग्विजय सिंह सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बाताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे?”
सासंद राज्य सभा नरेश बंसल ने सवाल किया है कि “जो रोए थे आतंकवाद के जनाजे पर वो आतंकियो से क्या रिश्ता है बताएँ, यूँ ही देश को गुमराह करने का काम करतें रहें?

‘ममता बनर्जी कब राजनीति छोड़ रही हैं?’

उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि बाटला हाउस एनकाउंटर फर्जी नहीं था। उन्होंने कहा कि क्या अब भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी पर हमला करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि उस समय ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर सच साबित हुई तो वो राजनीति छोड़ देंगी। अब भाजपा पूछ रही है कि आप राजनीति कब छोड़ रही हैं?

आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई कांग्रेस – भाजपा

उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल नेने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद की लड़ाई के मामले में कांग्रेस और विपक्ष की पार्टियां आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई और दिल्ली में हुई भीषण आतंकी हमले में पुलिस की हिम्मत को तोड़ने की कोशिश की गई। यही नहीं। उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आरिज खान उर्फ जुनैद ये बाटला हाउस एनकाउंटर के अलावा 2007 में यूपी के लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट, फैजाबाद और वाराणसी ब्लास्ट में भी शामिला था।

वोटबैंक का लगाया आरोप

उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि साल 2008 में दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में जो धमाके हुए थे उसके मुख्य साजिशकर्ता का नाम आरिज खान था। भाजपा ने वोटबैंक का आरोप लगाते हुए कहा कि बाटला हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, ममता जी ने नेशनल इश्यू बनाया था। क्या मतलब है इसका? क्या वोटबैंक के लिए आतंकवाद की लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा?

क्या ये पार्टियां जनता से माफी मांगेंगी?

इसके अलावा नरेश बंसल ने कहा कि आज जब देश की न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा एक बहुत बड़े आतंकवादी को 100 से अधिक गवाही, साइंटिफिक एविडेंस, मेडिकल एविडेंस के आधार पर बड़ी सजा मिली है, तो क्या ये सभी पार्टियां देश की जनता के सामने माफी मांगेगी?

क्या है मामला ?
आरिज खान को दिल्ली पुलिस ने 2018 में गिरफ्तार किया था। 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के आरोपी आरिज को 2018 में नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया गया था। आतंकी आरिज खान को बाटला हाउस एनकाउंटर में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की हत्या के लिए दोषी पाया गया है। आतंकी आरिज खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *