देहरादून

जाली प्रमाणपत्रों के सहारे राजकीय सेवा में कार्यरत 25 शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही??

देहरादून -: शिक्षा विभाग को कैसे बट्टा लग रहा है इसके उदाहरण के रूप में जनपद रूद्रप्रयाग में नकली प्रमाणपत्रों के आधार पर राजकीय सेवारत अनेक शिक्षकों के विरुद्ध एसआईटी ने बड़ी कार्यवाही की है। शासन द्वारा गठित एसआईटी ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 25 शिक्षकों के विरुद्ध शिकायत की है। सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह के निर्देशन में एस०आई०टी० द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशक को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग की अनुमति के बाद यह कार्यवाही की गई। इस पूरी प्रक्रिया में SIT द्वारा अब तक इन शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशक को प्रेषित की गई है जिनमें से 68 शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है,बता दें कि वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9002 शिक्षक जांच की परिधि में हैं उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 हैं जिनमें से 35722 अभिलेखों का सत्यापन कराया जा चुका है, शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचालित है। वर्तमान में SIT में लोकजीत सिंह के निर्देशन में 08 निरीक्षक इस मामले की जाँच कर रहे हैं। अनेक शिक्षकों पर विभागीय जांच गतिमान है। 

 

­

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *