देहरादून

बिग ब्रेकिंग: देहरादून में गरजे राहुल गांधी , कहा उत्तराखंड से मेरा कुर्बानी का रिश्ता ,भारी जन सैलाब देख गदगद हुए कांग्रेसी,,

 

भारी जन सैलाब देख भाजपाइयों के उड़े होश, कांग्रेसी गदगद

राहुल गांधी बोले : उत्तराखंड से मेरा कुर्बानी का रिश्ता, PM मोदी पर साधा निशाना

देहरादून: राहुल गांधी आज देहरादून पहुंचे और 2022 के चुनाव को लेकर हुंकार भरी। उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। राहुल की रैली में भारी भीड़ थी। लोग राहुल गांधी समेत हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मेरा और अपने संबोधन में राहुल गांधी ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और कहा कि जब मैं छोटा था, तो दून स्कूल में पढ़ा करता था। दो तीन साल रहा, उस दौरान लोगों ने बहुत प्यार दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि 31 अक्टूबर को मेरी दादी इस देश के लिए शहीद हुईं। 21 मई को मेरे पिता इस देश के लिए शहीद हुए, कुर्बानी का रिश्ता है मेरा और उत्तराखंड का। कुर्बानी उत्तराखंड के लोगों ने दी है वही कुर्बानी मेरे परिवार ने भी दी -राहुल गांधी ने कहा कि जो कुर्बानी उत्तराखंड के लोगों ने दी है वही कुर्बानी मेरे परिवार ने भी दी है। जो सैन्य परिवार से हैं उन्हें ये बात समझ आएगी। हैं पिता को खोना, भाई को खोना आप ही समझ सकते हो जिन्होंने कुर्बानी नहीं दी वो नहीं समझ सकते हैं।

 

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने देश को सबसे अधिक अपना खून दिया है और देता रहेगा। 1971 में 13 दिन में पाकिस्तान को हरा दिया , राहुल गांधी ने कहा कि 1971 में 13 दिन में पाकिस्तान को हरा दिया। 1971 में हर हिंदुस्तानी ने मिल कर पाकिस्तान को हराया। कहा कि अगर हिंदुस्तान बंटा होता, लोग आपस में लड़ रहे होते तो ये लड़ाई 13 दिन में नहीं जीत पाते। आज देश को बांटा जा रहा है । कमजोर किया जा रहा है- राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है। कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है।

पूरी सरकार दो तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि बिल, किसानों को खड़ा करने के लिए नहीं उन्हें खत्म करने के लिए बनाए गए। किसान हटे नहीं, एक साल बाद पीएम झुके, माफी मांगी। राहुल गांधी ने कहा कि किसान बिल, दो तीन पूंजीपतियों के फायदे के लिए लाए गए। गलत जीएसटी और कोरोना में गलत नीतियों के चलते देश के छोटे उद्योगपति परेशान राहुल गांधी ने कहा कि नोटबन्दी और गलत जीएसटी और कोरोना में गलत नीतियों के चलते देश के छोटे उद्योगपति परेशान हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक देश से बीजेपी की सरकार नहीं हटेगी तब तक देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा. बीजेपी एक तरफ देश को बांट रही है। दूसरी तरफ देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया जा रहा है। टैंक, तोप से देश मजबूत नहीं होता है। देश मजबूत तब होता है, जब देश का नागरिक मजबूत होता है। टैंक, तोप से देश मजबूत नहीं होता है। 1971 में सरकार और सेना के बीच बेहतर संबंध था, हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था बेहतर थी, तभी 13 दिनों में जीते।

उन्होंने कहा कि मीडिया वाले कुछ भी कहें, राफेल से देश मजबूत नहीं होता। राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई से जीना मुश्किल हो गया है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहें हैं। दुनिया में सबसे अधिक टैक्स पेट्रोल डीजल पर है। कहा कि जनता की जेब से 10 लाख करोड़ रुपये निकाल कर पूंजीपतियों को दे दिए गए । राहुल गांधी ने भाजप पर हमला करते हुए कहा कि देश में गंगा स्नान तो कई लोगों ने किया। लेकिन, लगता है जैसे सिर्फ एक ही आदमी ने गंगा स्नान किया है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरूआत दिवंगत सीडीएम जनरल बिपिन रावत और हेलकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जवानों और हधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनका उत्तराखंड से गहरा नाता है। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं छोटा था। दून स्कूल में पढ़ता था। दो-तीन साल यहां रहा। तब लोगों ने मुझे खूब प्यार दिया था। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, मेरे परिवार का इस उत्तराखंड से गहरा नाता है।

उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता की शहादत हुई थी। वो दिन मुझे याद आता है। उससे महसूस होता है कि मेरा उत्तराखंड से कुर्बानी का रिश्ता है।

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने देश को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि इस राज्य ने हिन्दुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया और देता रहेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में 13 दिन में पाकिस्तान ने अपना सिर झुका दिया था। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जो 1971 में हुआ। उसे गहराई से समझने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *