उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़! बंगला देश से रोहिंग्या मुसलमानों को भारत मे बसाने वाले मास्टर माइंड को UP ATS ने किया गिरफ्तार

 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाएड (एटीएस) ने गाजियाबाद से सोमवार की 0 रोहिंग्याओं को बांग्लादेश के रास्ते लाकर भारत में बसाने वाले गैंग के मास्टर माइंड नूर आलम और उसके साथी आमिर हुसैन को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से यूएनएचसीआर का कार्ड, फर्जी पैनकार्ड व आधार कार्ड, भारतीय मुद्रा बरामद की गई है.

यूपी एटीएस के एडीजी जीके गोस्वामी ने बताया कि मेरठ में रह रहे नूर आलम उर्फ रफ़ीक और नई दिल्ली में रह रहे आमिर हुसैन को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों भी रोहिंग्या हैं. एटीएस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ की कोशिश करेगी.

ताकि इनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाकर उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके.

अजीजुल्लाह का बहनोई है नूर आलम
जीके गोस्वामी ने बताया कि नूर आलम जनवरी 2021 में संतकबीरनगर से गिरफ्तार अजीजुल्लाह का बहनोई है. अजीजुल्लाह के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. एटीएस के मुताबिक वह बांग्लादेश से रोहिंग्याओं को लाकर भारत में बसाने का काम कर रहा था. पूछताछ में अजीजुल्लाह ने बताया था कि उसका बहनोई नूर आलम उर्फ रफीक ही गैंग का सरगना और मास्टर माइंड है.

म्यांमार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
एटीएस को जनवरी से ही नूर आलम की तलाश थी. नूर आलम बांग्लादेश के नयापाड़ा रिफ्यूजी कैंप में रह रहा था. वह मूलत: म्यांमार रखाइन प्रांत के क्वायसंग, थाना-मोइडू, जिला अक्याब का निवासी है और इन दिनों मेरठ के दरबार लबरखास में रह रहा था. वह अपने साथी आमिर हुसैन जो म्यांमार के मौगंडू जिला का मूल निवासी है, उसे भारत में बसाने की कोशिश में था. उसने आमिर के सभी जरूरी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवा लिए थे.

न्यूज़ सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *