Friday, June 28, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsदेहरादून

चारधाम यात्रा : देहरादून पुलिस की यात्रियों को लेकर व्यवस्था पर एक नजर, देखिये पूरी खबर

 

*चारधाम यात्रा पुलिस व्यवस्था*
*सामान्य जानकारी*
*देहरादून पुलिस*

*यात्रियों का मुख्य प्रवेश*–
*1st*—- हरिद्वार–रायवाला- श्यामपुर – ऋषिकेश- ( यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ)
*2nd*– देहरादून- शिमला बाईपास – विकासनगर – यमुनोत्री
*3rd* — देहरादून से मसूरी (छोटे वाहन)

*Emergency stay for Chardham passenger*

*A – ऋषिकेश क्षेत्र में*
 ट्रांजिस्ट कैम्प ( क्षमता- 500 व्यक्ति)
 भारत माता इन्टर कॉलेज (क्षमता 200 व्यक्ति)

*B– विकासनगर मार्ग पर*

➡️ डाकपत्थर – साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150 व्यक्ति
➡️ कटा पत्थर डाक पत्थर में प्राइवेट होटल में लगभग 200 लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।
➡️सद्भभावना आश्रम डुमेट में लगभग 100 लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।
➡️बाड़वाला इंटर कालेज में 150 लोगो के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है ।
➡️हरबर्टपुर बस स्टैंड पर लगभग 100 लोगों के रात्रि विश्राम करने के लिए पर्याप्त स्थान है।

*साथ ही विकासनगर क्षेत्र में बस को रोकने की व्यवस्था* –

*हरवर्टपुर न्यू बस अड्डा * जहां पर टिन सेड लगा है तथा 200 व्यक्तियों को रुकने की व्यवस्था है
मनसा देवी मंदिर परिसर
नया गांव चौकी के सामने (क्षमता 150 व्यक्ति)
अन्य स्थान जिला प्रशासन द्वारा चयनित किये जा रहै है

*C – मसूरी रुट पर*
स्वामी रामतीर्थ आश्रम, कुठालगेट चौकी के समीप

*सभी यात्रियों के लिए उक्त ट्राजिस्ट कैम्प में शौचालय / खाना / विश्राम की समुचित व्यवस्था है*

*ऋषिकेश / हरिद्वार से बाया देहरादून यमुनोत्री / गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के रुट* –
ऋषिकेश / हरिद्वार – भानियावाला तिराहा – मोहकमपुर – रिस्पना – कारगी चौक – आईएसबीटी – सेंट ज्यूड्स चौक – शिमलाबाईपास रोड – विकासनगर से गंतव्य स्थल तक ।
*उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रुट प्लान*
आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सेंट ज्यूड चौक – कमला पैलेस – बल्लीवाला फ्लाई ओवर –बल्लूपुर – कैन्ट तिराहा – जोहडी गांव- पुरकुल गांव तिराहा – कुठालगेट- कोल्हूखेत – मसूरी ।
3. *हिमांचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रुट प्लान*

प्रेमनगर – बल्लूपुर चैक – कौलागढ – कैन्ट तिराहा – जोहडी गांव- पुरकुल गांव तिराहा – कुठालगेट- कोल्हूखेत – मसूरी ।
4. *वापसी का रुट प्लान*
मसूरी से हिमांचल जाने वाले वाहनों के लिए – कुठालगेट –पुराना राजपुर रोड़ -सांई मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सी0एस0डी0 तिराहा – कैन्ट तिराहा- बल्लूपुर – अपने गंतव्य स्थान तक ।
मसूरी से आशारोड़ी / उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए- कुठालगेट –पुराना राजपुर रोड़-सांईमंदिर – किरशाली चौक- आईटी पार्क – 06 नम्बर पुलिया – जोगीवाला –रिस्पना पुल-आई0एस0बी0टी0-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक ।
मसूरी से ऋषिकेश मार्ग- कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड़-सांईमंदिर-किरशालीचौक –कालागांव –मालदेवता-थानों रोड़-भानियावाला तिराहा – ऋषिकेश ।

*हरिद्वार से चारधाम यात्रा हेतु जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार नेपाली फार्म से भानियावाल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जा सकता है ।*

*चारधाम यात्रा हेतु जाने वाले भारी वाहनों (बस / टेम्पो ट्रैवर इत्यादि) को कुठालगेट से मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *