Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsदेहरादून

अग्निवीरों के सरकारी/ निजी क्षेत्रों मे समायोजन के लिए सीएम के निर्देश स्वागत योग्य: चौहान

 

 

देहरादून 21जुलाई । भाजपा ने मुख्यमंत्री द्वारा अग्निवीरों को नौकरियों में समायोजन के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देशों को वीर जवानों के प्रति प्रतिबद्धता बताया है। साथ ही उम्मीद जताई कि अग्निवीरों का पहला बैच जब वापिस उत्तराखंड आयेगा तो उन्हें रोजगार के शानदार विकल्प मुहैया होंगे और इस योजना को लेकर विरोधियों की तमाम अफवाहों पर भी पूर्ण विराम लग जाएगा ।

पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अग्निवीरों के भविष्य को अधिक शानदार बनाने के प्रयासों की जानकारी स्वागत योग्य कदम बताया । उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में ही राज्य सरकार ने अग्निवीरों को सैन्य सेवा के बाद सरकारी एवं निजी सेवाओं में अवसर देने की घोषणा की थी । आज भी हमारी भाजपा सरकार वीर जवानों के बेहतर जीवन और खुशहाली के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि सभी विभागों को इस दिशा में शीघ्र ठोस प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं । उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही इस संबंध में सरकार निर्णय लेगी और नौकरियों के साथ स्वरोजगार को लेकर प्रशिक्षण आदि के माध्यम से अग्निवीरों का राष्ट्र निर्माण में योगदान सुनिश्चित किया जाएगा।

चौहान ने कहा कि देवभूमि वीरों की भूमि है, लिहाजा ये सरकार उनके समृद्ध एवं सफल जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रही है । जिसके बाद इस योजना को लेकर अफवाह एवं भ्रम फैलाने वाली ताकतों की हवा भी निकलने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *