देहरादून

एमडीडीए में भ्रष्टाचार का बोलबाला दलालों की मौज जनता परेशान, फैयाज अहमद

देहरादून:  मोदी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा कि  एमडीडीए एक ऐसा विभाग है जिसका सरोकार देहरादून के अंतर्गत आने वाले सभी जनता से है अपने मकान दुकान प्लाट आदि का नक्शा पास करने के लिए हर व्यक्ति को एमडीडीए देहरादून में जाना पड़ता है।

आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा एमडीडीए का देहरादून में जो कार्यालय है वहां पर दलालों का बोलबाला है।
वहां पर अधिकारी जनता को परेशान करते हैं जनता को वहां पर अपने समाधान के लिए कोई रास्ता न मिलने पर लोग दलालों का रुख करते हैं एमडीए ऑफिस के चारों ओर दलालों ने अपने ऑफिस खोल रखे हैं। परेशान होकर जनता इन दलालों के द्वारा अपना काम करवाती है।
फैयाज अहमद ने बताया कि ग्रीन वैली मसूरी रोड पर एक कॉलोनी है वहां पर एमडीडीए के कुछ अधिकारी किसी प्रॉपर्टी को सील करने गए हुए थे उसका ठेका एक दलाल ने ले रखा था मलिक ने दलाल को फोन किया दलाल ने उन अधिकारियों को बिना सील किया वापस बुला लिया और अधिकारी दलाल की बात को मानते हुए वापस भी आ गए।
यह दलाल जनता से मुंह मांगे पैसे वसूल करके एमडीए अधिकारियों की जेब गर्म करके उस कार्य को करते हैं।
फैयाज अहमद ने कहा कि इस बात से आप समझ सकते हैं कि अधिकारियों की ना चली दलालों की चली तो एमडीडीए में भ्रष्टाचार का बोलबाला है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और इस भ्रष्टाचार को खत्म करना है और इन दलालों से एमडीडीए कार्यालय को मुक्त करना है फैयाज अहमद ने कहा कि इस विषय को लेकर हम लोग जल्दी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता करेंगे।
एमडीडीए में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करके इन दलाल मुक्त एमडीडीए को बनाएंगे अगर अधिकारी जनता को परेशान करेंगे तो हम एमडीडीए का घेराव और धरना प्रदर्शन भी करेंगे
फैयाज अहमद ने कहा कि वार्ड नंबर 77 माजरा निकट मुस्कान होटल में अवैध प्लाटिंग करके कम से कम 1000 1500 लोगों के घरों का गंदा पानी की निकासी का बंद किया हुआ है उसे विषय में क्षेत्र के लोगों ने एमडीडीए को कार्यवाही करने को लगभग तीन महीने से बोला हुआ है पर आज तक किसी भी एमडीडीए अधिकारी ने मौके पर जाकर उसे पानी की निकासी को नहीं खुलवाया है क्योंकि वह जनता का मामला है उसको एमडीए को तुरंत कार्रवाई करते हुए खुलवाना था पर फोन करने के बाद भी आज तक समस्या जीवन की तू बनी हुई है।
फैयाज अहमद ने पत्रकारों को बताया कि इन सब समस्याओं को लेकर हम जल्दी ही मुख्यमंत्री धामी से वार्ता करेंगे और इ
स समस्या से इस भ्रष्टाचार से इस दलाली से एमडीडीए को मुक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *