Sunday, September 8, 2024
Latest:
अल्मोड़ा

आवासीय क्षेत्र में बेखौफ घूमते गुलदारों का जोड़ा, सीसीटीवी में हुए कैद, रहवासियों में भारी दहशत ,,,

अल्मोड़ा- राज्य के पर्वतीय व भाबर क्षेत्रों में अकसर जंगली जानवर और गुलदार की दहशत बनी रहती है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा के  लक्ष्मेश्वर वार्ड के कर्नाटक खोला में गत देर रात्रि गुलदारों के देखे जाने से दहशत कायम हो गई है। यहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीन गुलदार देखे गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोअर माल रोड, डाइट मैदान के पास तीन गुलदार गत रात्रि करीब 12.30 बजे बेखौफ घूमते दिखाई दिये। स्थानीय नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कर्नाटक ने अपने घर के बाहर से इनके गुर्राने की आवाज सुनी। जब इन्होंने अपने निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर दौड़ाई तो एक नहीं तीन गुलदार सड़क मार्ग से उनके आंगन में दाखिल होते दिखे।इधर जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनहित में अविलम्ब गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि आये दिन नगर के विभिन्न मोहल्लों एंव व्यस्त आबादी क्षेत्र में गुलदारों के सांयकाल, रात्रि एवं प्रातःकाल में घूमते देखा जा रहा है, जिससे हर किसी को खतरा है। नगर क्षेत्र में गुलदारों की सक्रियता को देखते को देखते हुए वन विभाग वन विभाग को उचित कार्ययोजना बनाकर इन्हें पकड़ने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही एक पेट्रोलिंग टीम का तात्कालिक तौर पर गठन भी होना चाहिए ताकि जनता समय रहते संबंधित विभागीय दस्ते को गुलदार आने की सूचना उपलब्ध करा सके। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है। और वही अल्मोड़ा की पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि काफी लम्बे समय से अल्मोड़ा नगर के अनेक इलाकों में गुलदारों का आतंक निरंतर बढ़ रहा है। नगर के कर्नाटक खोला, पाण्डे खोला, कपीना, डाइट, लक्ष्मेश्वर, चौसार, खोल्टा, थपलिया, कनोली, तल्ला जोशी खोला, नरसिंह बाड़ी, सरकार की आली, रैलापाली, सिकुड़ा, खत्याड़ी, ब्राइटन कार्नर (विवेकानंद कार्नर) लोअर माल रोड आदि इलाकों मे गुलदारों की आवाजाही लगातार है। जिससे नागरिकों भय बना हुआ है। कभी—कभी तो बाजार से जुड़े क्षेत्रों जैसे मल्ला जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *