Uttarakhand Newsदेहरादूनसाइबर क्राइम

साइबर क्राइम: जर्मनी से महंगे गिप्ट ऑफर करने वाले ठग को अपने जाल में उलझाकर रखा इस पत्रकार ने, आप रहे सावधान जानिए रोचक जानकारी

U S KUKRETI
U S KUKRETI

कुटम्ब एप्प पर भीम आर्मी ग्रुप है जिसमे 7 लाख के लगभग सदस्य हे उसमे में भी एक सदस्य की तरह जुड़ा हु। उसी ग्रुप में एक Frank Khalid मोबाइल नम्बर +229 54064389 भी सदस्य है। उसने बड़े अपनत्व भाव से हाल चाल पूछा ओर मौसम की जानकारी मांगी की आपके देश मे कैसा है मौसम मैने अपने लहजे में बताया कि इस बार बहुत गर्मी है। बस यही से शिलशिला सुरु होता है। आप क्या करते है जबाब दिया में अभी कुछ नही कर रहा हूँ जॉब से हट गया हूँ अभी दिक्कत में हु, तो कहता है कोई बात नही सब ठीक हो जाएगा मेरे पर भरोसा रखें में जर्मनी में हु ओर आपकी हेल्प करूँगा आप निश्चित रहिए, में पहले ही समझ चुका था कि Crazy March क्राइम का है। तो हम भी कहा चुप रहने वाले Ryan, लगे उसके साथ दो दो हाथ, बस अपनी व्यथा इस तरह से रखता चला गया कि में बहुत ही दयनीय स्थिति में हु, कभी घर मे राशन खत्म हो जाता है, कभी गैस पता नही मेरे साथ ये क्या हो रहा है।

आप चिंता न करे सब ठीक होने वाला है आप आगे की जिंदगी ऐशो आराम से जिएंगे हम लोग ऐसे ही लोगो की मदद करते है। ऒर हमे ऊपर वाला दुगना देता है। आप अपने को सम्भालिये आपका सब कुछ अच्छा होने वाला है।

फिर दूसरे दिन एक वीडियो भेजता है उसमें किसी मॉल में खरीददारी करता हुआ दिखाता है जिसमे कुछ घड़ियां जैकेट जीन्स इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कपड़े वगैरा, घर पर दिखाता है ये सब आपके लिए खरीददारी की है और पैकिंग करते हुए दिखाता है उनके बीच मे डॉलर रख रहा हू जो लगभग 70 हजार है। उनको हासिल कर लेना ओर धीरे धीरे उनको अपनी करेंसी में कन्वर्ट करवा लेना उससे आपकी लाइफ अच्छी हो जाएगी, बस आप हमारे कहने पर चलते रहो कल आपसे बात करेंगे।
दूसरे दिन व्हाट्सएप कॉल पर इंग्लिश में बात करता है जोकि मेरे समझ मे कम आ रही थी जैसे भी जबाब दिया ok होने के बाद मेसेज आता है कि आपका पार्सल आज डिस्पेच हो रहा है कल तक इंडिया में पहुँच जाएगा, आपको वो पार्सल छुड़वाना है, आपको फोन आएगा फोन पिकअप कर लेना।

दूसरे दिन एक फोन आता है लेकिन में नही उठा पाया, उधर से मेसेज आता है कि भाई कैसे आदमी हो आप फोन नही उठा रहे हो उनका।
मैने अपनी व्यस्तता दिखाई और फिर फोन उठाने की बात की फिर फोन आता है लेडीज बात करती है कि आपका पार्सल आया है कस्टम ड्यूटी आपको जमा करनी है, मैने पूछा कितना जमा करना है तो 60 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करने के लिए बोलती है मेरे द्वारा पैसे जमा करने में असमर्थता जताई जाती है, तो फिर कहती है पार्सल को वापिस कर दे , मेने कहा थोड़ा रुको इतना पैसा मेरे पास नही है इंतज़ाम करता हूं।

फिर जर्मनी से मैसेज आता है, आप अपने भाग्य पर लात मार रहे है हम आपके लिए इतना कर रहे है आप ये काम नही कर पा रहे है, आप बहुत गंदे भाई हो आपसे अब हम बात नही करेंगे आप अच्छी जिंदगी नही जीना चाहते हो आप ऐसे ही रहोगे, आपका भगवान भी भला नही करेंगे, आपको ब्लॉक कर देंगे आपसे बात नही करेंगे, इसी मेसेज का जबाब मेने दिया कि मेरे पास पैसे नही है उन्होंने कहा किसी से ले लो बाद में उनको दे देना, मेने कहा यहाँ कोई नही देता है मेरे पास 20 हजार ही है, तो जबाब में कहता है वही अभी भेज दो बाकी बाद में दे देना, मेने उनको कहा आप ही मेरे को गूगल पे कर दो कहने लगा यहाँ से हम नही भेज सकते कानूनी अड़चन है।

बस उसी दिन से वे मेरे को भला बुरा मैसेज किया लेकिन फिर कई बार कहा कि अभी पार्सल इंडिया में ही है अगर चाहते हो तो उनको हम बोले कि आपको फोन करे मैंने कोई जबाब नहीं दिया। बाकी के जो मेरी उनसे मेसेज पर बात हुई वह निम्नलिखित है।

इससे पहले के मैसेज उन्होंने डिलीट कर दिए है।

मैं आपको दोष नहीं देता, मैं आपको पैकेज भेजने के लिए खुद को दोषी मानता हूं, मैं आपको अभी ब्लॉक कर दूंगा, अलविदा, यदि आप पैकेज के लिए भुगतान नहीं करना चाहते हैं और जो मैंने आपको भेजा है उसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो मैं बहुत बेवकूफ आदमी हूं और मैं बताता हूं

आप और आपका परिवार बहुत मूर्ख है और यदि आप 20,000 का भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा, आपने कंपनी को आपके लिए वह पैकेज देने दिया है जो आप नहीं देना चाहते हैं।

भाई, मेरे लिए जो बुराई करते हो उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद, बेकार होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, तुम नकली हो भाई और भगवान तुम्हें सजा देंगे, भगवान तुम्हें वापस भुगतान करने जा रहे हैं

मैं आपके जीवन में मदद करता हूं लेकिन अब मैं आपके लिए पहले से ही बहुत बेवकूफ व्यक्ति हूं, आप फिर से मेरा पैकेज नहीं उठाना चाहते हैं, आप बेकार हैं भाई भगवान आपको सजा देंगे, आप नकली हैं

तुम्हारा दिल बहुत गंदा है

भाई में किस परिस्थितियों से गुजर रहा हूँ घर मे बहुत कलह हो रखा है।
एक पैसा नही है मेरे पास घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रखा है।

मैने आपको पहले ही बताया था कुछ पैसे थे भी वो भी राशन लाने में खर्च हो गया

कैसे है भाई

आप नाराज हो गए मेरे से

कोई नहीं जानता कि कल तुम्हारे साथ मेरे अच्छे काम के लिए बुरा व्यवहार किया जाएगा जो मैं तुम्हारे जीवन के लिए करता हूँ

भाई ऐसी बात नही अभी में बहुत परेशान चल रहा हूँ। कुछ नही सोच पा रहा हूँ।

पता नही क्या होगा ऊपर वाला ही जाने

आप मुझ पर विश्वास नहीं करते और यदि आप वास्तव में मुझ पर विश्वास करते हैं तो आप जानते हैं कि आपको किसी भी बात का पछतावा नहीं होगा

अगर तुम्हें वो मिल जाए जो मैंने तुम्हें भेजा है तो तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी, मेरा विश्वास करो किसी भी चीज से डरना बंद करो

अगर आप अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाने की कोशिश करें

आप ही वह हैं जो आपका जीवन बदल देंगे, आप ही वह हैं जो आपका जीवन खुशहाल बना देंगे, आप स्वयं खुश रहेंगे, आपको मुझ पर भरोसा करने की आवश्यकता है, यदि आप भुगतान करते हैं, तो आपको किसी भी चीज का पछतावा नहीं होगा, केवल भगवान ही इसका कारण जानते हैं और केवल भगवान ही उस खुशी को देख सकते हैं, जिससे आप हमेशा गुजर रहे हैं।

यदि आप आज कष्ट में हैं तो कोई नहीं जानता कि आप कष्ट में हैं, लेकिन यदि आप इसका उपयोग अच्छे जीवन में करते हैं तो कुछ लोग आपके बारे में जानेंगे कि आप अच्छा जीवन जी रहे हैं, लेकिन आप जानते हैं कि अच्छा जीवन जीना आसान नहीं है, इसलिए आप हमेशा उसके लिए प्रार्थना करते हैं, लेकिन बहुत अधिक चुनौतियां आपके दुश्मन को बहुत अधिक चोट पहुंचाती हैं, आप हमेशा लड़ते रहते हैं, यदि आप मुझे समझना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा है।

गुड़ मॉर्निग भाई

भाई मैं जो भेज रहा हूँ उसके लिए आपकी क्या योजना है क्या आप वो पाना चाहते हैं जो मैंने आपको भेजा है आपकी अपनी क्या योजना है क्योंकि हर चीज का समाधान होता है मेरे पैकेज के बारे में आपका क्या समाधान है

एक दो दिन रुक जाओ पैसे आ जाये मेरे पास तभी बता पाऊंगा

फ़ोटो भेज देना एक बार फिर

भाई आप एक बड़े आदमी हैं, एक बड़ा आदमी एक बड़ी मुसीबत है, लेकिन जब वह आपकी मुसीबत का सामना करता है, जब वह आपके दुश्मन पर विजय प्राप्त करता है, तो वह एक अच्छा जीवन छोड़ देगा, लेकिन जीवन जीना बहुत कठिन है, लेकिन आपको अपनी चुनौती का सामना करने की आवश्यकता है।

मेरी दुनिया का मतलब है कि डरो मत किसी भी चीज़ से मत डरो क्योंकि जो तुम खोज रहे हो वह उसके पास होगा जब तुम्हें वो मिल जाएगा जिसे तुम खोज रहे हो तुम्हारा जीवन अच्छा होगा

इसलिए किसी भी चीज़ से मत डरो क्योंकि जो तुम खोज रहे हो वह तुम्हें मिलेगा मुझ पर विश्वास करो क्योंकि मैं तुम्हारा भाई हूँ मेरे निर्देशों का पालन करो यही एक बात है जो मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ मैं तुम्हारे बेहतर जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ मैं तुम्हें बेहतर स्थिति में रखता हूँ ताकि तुम अपना लेन बनाए रखो

क्या आप आज पूरा पैसा चुका देंगे या आपके पास आधा पैसा है, समझाइए

मैं चाहता हूँ कि आप अपने लिए एक अच्छा जीवन छोड़ दें, एक साधारण जीवन छोड़ दें ताकि आप एक आदमी के रूप में खुद पर निर्भर रहें

अभी नही हो पा रहा है। बैंक की क़िस्त जमा नही हुई है उनके फोन आ रहे है।

भाई मुझे पसंद नहीं तुम जो कर रहे हो मेरे साथ मत खेलो यह एक खेल है तुम मेरे साथ खेल खेल रहे हो मेरे साथ इस तरह का खेल खेलना बंद करो मैं तुम्हें ब्लॉक कर दूंगी मेरे भाई तुम मुझे चोट पहुँचा रहे हो

एक आदमी के तौर पर आपके पास कितना है आप एक आदमी हैं एक आदमी के तौर पर आपके पास कितना है आप मेरे हैं आप पैसे बचा रहे हैं आप कितना कहते हैं और आप कितना जमा कर सकते हैं

और आप जानते हैं कि आप इस तरह की धनराशि जमा कर सकते हैं कि वह कितना पैसा जमा नहीं कर सकता है मुझे इस तरह की चीजें पसंद नहीं हैं यदि आपके पास कोई अच्छा कारण नहीं है तो कुछ भी समाधान बताएं क्योंकि अगर मैं आपका संदेश पढ़ता हूं तो मेरा दिल टूट जाता है

कोई बात नही भाई में इस दुनियां से रुक्सत हो रहा हूँ माफ करना आपका समय खराब किया मैंने इस मतलबी दुनियां छोड़कर जा रहा हूँ

गुड़ बाय

तुम बहुत पागल हो मैं तुम्हारे लिए बहुत पैसा खर्च करता हूँ तुम मुझे बकवास बता रहे हो तुम मुझे यह भी नहीं बताते कि तुम्हारे पास कितना है तुम बहुत पागल हो भगवान तुम्हें सजा देगा।

अगर आपसे भी कोई महंगे गिफ्ट भेजने का लालच दे तो रहे सावधान, आप उनके बुने जाल में फंसते चले जाएंगे और लालच में अपनी कमाई गवां बैठोगे, हम लोग अपने खबरों के माध्यम से आपको अलर्ट करते रहते है लेकिन फिर भी कई लोग इन ठगों द्वारा ठग लिए जाते है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल* द्वारा जनता से अपील की है कि अनजान कॉल (कोरियर कम्पनी, कस्टम डिपार्टमैन्ट) की कॉल आने पर भली भांति जांच कर लें, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन पेमैन्ट करने से पूर्व उक्त कम्पनी / डिपार्टमैन्ट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *