Friday, June 28, 2024
Latest:
कोटद्वारपौड़ी गढ़वाल

दुःसाहस : 45 डिग्री तापमान की गर्मी से जूझ रहे कोटद्वार में एसी में लगी कॉपर पाइप को ही चोर चोरी कर ले गए। राज शिवाली

चोर का दुःसाहस देखिये एसी के कम्प्रेशर में लगे तांबे के पाइपों को चोर ने बड़ी सफाई से पार कर दिया, अपने थोड़े से पैसे के लालच के लिए होटल मालिक का हज़ारों का चूना लगा दिया। पाइप 400 से 500 में बिकी होगी लेकिन होटल मालिक का अब पाइप लगाने से लेकर गैस भरने व मेकेनिक तक का खर्चा 3 हज़ार से 5 हजार के बीच आएगा। आखिर इन लोगो को चोरी की जो आदत बचपन से पड़ जाती है। इन्हें जहाँ मौका मिला वही  चोरी की हरकत कर बैठते है। 

कोटद्वार। एआर सिक्योरिटी ब्रांच आफिस देवी रोड़ कोटद्वार निवासी पिंटू कुमार ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आफिस टाटा एआईए लाइफ इन्शयोरेन्स (राज टावर) निकट देववाणी होटल, देवी रोड़ कोटद्वार में लगे एसी कम्प्रेशर के पाइपों से कॉपर की तार चोरी व क्षतिग्रस्त कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियोग में संलिप्त झूलापुल स्कूल नम्बर 3, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार निवासी 19 वर्षीय अभियुक्त फारूख पुत्र स्व0 शरीफ जमील को दिल्ली फार्म रोड़ कोटद्वार के पास से तीन किलो चोरी किये गये तांबे के तार के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार व सुनील मलिक, आरक्षी चन्द्रपाल शामिल थे।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *