Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uncategorized

*राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान उत्तराखंड राज्योत्सव 2021 के दूसरे दिन हुए बौद्धिक सत्र में आयोजित हुई वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता*

*राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान उत्तराखंड राज्योत्सव 2021 के दूसरे दिन हुए बौद्धिक सत्र में आयोजित हुई वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता*
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान द्वारा छ: दिवसीय उत्तराखंड राज्योत्सव 2021 तथा आजादी के अमृत महोत्सव के द्वितय दिवस पर प्रश्नोत्तरी , गायन तथा उत्तराखंड में पलायन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो। सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन , ज्येष्ठ प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र कुमार के सहयोग , प्रभारी प्राचार्य डॉ रूपा, उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमाईयां , प्रतियोगिता आयोजक सचिव डॉ रवीन्द्र एवं सांस्कृतिक समारोहक डॉ पूनम के संयोजन में किया गया।
आयोजित निम्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत है:

*उत्तराखंड सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता*
1. सोनी / बी ए तृतिय वर्ष प्रथम
2. गीता कश्मीरा/ बी ए तृतीय वर्ष द्वितीय
3. किरण पाली / बी ए प्रथम वर्ष तृतीय

*वाद विवाद प्रतियोगिता*
1. आंचल करगेती/ बी ए तृतिय वर्ष
2. शिवानी पांडेय /बी ए द्वितीय वर्ष
3. रवि / बी ए तृतीय वर्ष

*गायन प्रतियोगिता*
1.लता / बी ए तृतीय वर्ष
2.शिवानी पांडेय/ बी ए द्वितीय वर्ष
3. सुनीता/श्री बृजेश कुमार/बी ए प्रथम वर्ष
अंत में उत्तराखंड राज्य महोत्सव 2021 को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन डॉ रविद्र द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *