देहरादून

देहरादून ; वार्ड नं 77 माजरा में पानी की निकासी के समाधान हेतु एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात, डीएम ने अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश।

देहरादून: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री फैयाज अहमद की अगुवाई में माजरा वार्ड नंबर 77 का रहवासियों का सँयुक्त दल अपने वार्ड में 3 महीने से कुछ लोगों द्वारा निकासी का पानी अवैध प्लाटिंग करके बंद करके कालोनी वाशियो का जीना हराम कर रखा था, 3 महीने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा था जिससे क्षेत्र में भयानक बीमारी डेंगू जैसी बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया था, इसी बावत डीएम देहरादून से मिला, हालांकि इससे पहले भी दो बार नगर आयुक्त, डीएम देहरादून को लिखित में इस समस्या से अवगत कराया गया था जिसका कोई संज्ञान नही लिया गया था लेकिन अब बरसात के कारण यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है जिसका संज्ञान आज डीएम साहिब सोनिका जी ने लिया और शदर उपजिलाधिकारी को आदेश देकर उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने को कहा, जिससे वार्ड नं 77 लोगो ने डीएम साहिबा की भूरी भूरी प्रसंसा कर अपने प्रस्तावित धरना प्रदर्शन करने के निर्णय को सर्वसम्मति से निरस्थ किया,
हम लोग भाजपा सरकार समर्थक है और भाजपा संघटन में विभिन्न पदों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे है। लेकिन हम क्षेत्र के लोगो को यही आश्वासन देते रहे कि लोकसभा चुनावों को लेकर अभी सभी ब्यस्त है जिससे यह काम नही हो पा रहा है। आज डीएम साहिब ने जब यह आदेश जारी किया तो सभी क्षेत्र वासियों को हमारे ऊपर विस्वास पक्का हुआ। और निकाय चुनावों को लेकर भी अभी से तैयारी में हम सबको लगना है, हमे डर इसी बात का था कि अगर यह काम नहीं हुआ तो हम किस तरह से लोगो को विश्वास दिलाते की निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्यासी को जिताना है। अब हम आशा करते है कि यह कालोनी का पानी की निकासी का काम जल्दी किया जा सकेगा।

इस अवसर पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नदीम अहमद प्रदेश महासचिव कलीम अहमद अल्वी प्रदेश सचिव शराफत अंसारी देहरादून जिला अध्यक्ष वसीम अहमद  पंकज धुलिया देहरादून महानगर अध्यक्ष आहिल खान यमन अंसारी गुलरेज अंसारी इश्तियाक अल्वी मुन्ना अल्वी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *