Uttarakhand Newsदेहरादून

देहरादून: यहाँ 81 वर्षीय बुजुर्ग की ई रिक्शे में जेब कटी।

देहरादून : शान्त शहर कहे जाने वाले शहर देहरादून अब अशांति की और, प्रदेश की राजधानी बनने के बाद इस शहर पर नजर लग गई है। देश भर से गुंडे मवाली, उठाई गिरे, टप्पेबाज, मजार जिहाद, सरकारी जमीन कब्जा जिहाद, पता नही कोंन कोंन जिहाद यहाँ उत्तराखंड में पैर पसार चुके है।

आज ऐसे ही एक टप्पेबाज ने बुजुर्ग दुकानदार के साथ व्यस्ततम चौराहा घँटा घर के पास घटना को अंजाम दिया।

शहर के मुख्य पलटन बाजार के आसपास के क्षेत्र में जेबकतरी नकबजनी करने वाले गिरोह सक्रिय 81 वर्षीय चाट वाली गली घंटाघर के पास दुकानदार रामऔतार वर्मा जेबकतरों का बने शिकार।
बहुत लंबे समय से पलटन बाजार क्षेत्र के आसपास आने वाले ग्राहकों के साथ लगातार जेबकतरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है आज पलटन बाजार के एक व्यापारी जिनकी चाट वाली गली में दुकान है तहसील तक वह अपने घर से विक्रम में आए और तहसील से घंटाघर के लिए उन्होंने ई-रिक्शा किया उसी ई-रिक्शा में चालक के साथ आगे की सीट पर एक सहचालक भी बैठा था जिसमें चालक के द्वारा उसको पीछे बैठे दुकानदार के साथ बैठने को कहा गया और वह आदमी पीछे दुकानदार के साथ बैठा और दुकानदार के पास छतरी थी उसने उनसे कहा कि कृपया छतरी यहां से हटकर उधर रख लीजिए जबकि पीड़ित दुकानदार ने उनको कहा भाई छतरी से आपको आपत्ति क्या है फिर भी वृद्ध दुकानदार ने छतरी अपने बाई और रख ली और दाईं और बैठे उक्त व्यक्ति द्वारा उनके उतारने के स्थान से मात्र 50 मीटर पहले ही वह उतर गया जब दुकानदार घंटाघर इलाहाबाद बैंक पर उतरे और उन्होंने अपनी दूसरी जेब से ई रिक्शा को पैसे दिए तभी उन्होंने पाया कि उनकी पैंट के अंदर की जेब किसी धारदार चीज से काट ली गई है और उसमें रखे 6500 भी गायब है। इतने में वह समझ पाते लेकिन तब तक वह ई रिक्शा और उसमे बैठा व्यक्ति दोनोंं ही उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे तब उन्होंने आकर दुकान पर अपने पुत्र को बताया और अन्य दुकानदारों को बताया तब व्यापारी नेता सुनील बांगा, व बजरंग दल के विकास वर्मा जिनके वह पिताजी थे उन्होंने धारा चौकी में एक शिकायती पत्र इस जेबकतरी घटना के विरुद्ध दिया और उक्त ई रिक्शा चालक व उसके सहयोगी वह ऐसे अपराधियो पर शीघ्र अंकुश लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई साथ मे व्यापारी नेता सुरेश गुप्ता ,संदीप वाधवा शेखर फुलेरा, मनोज तोमर, व अन्य व्यापारी साथ रहे।

वही धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा जी ने सभी व्यापारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *