Uttarakhand Newsदेहरादूनशहीद

देहरादून : केशर जन कल्याण समिति ने क्षेत्रवासियों संग दी कठुआ के जाबांजों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

 

देहरादून (उमाशंकर कुकरेती)। केशर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आज माजरी माफी मोहकमपुर स्थित मुख्य बाजार में कठुआ के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाई ने कहा की कठुआ में हमारे पांच जवान शहीद हुए और पांच घायल हुए।

विदेशी आतंकवादियों ने घात लगाकर इस दुस्साहसित घटना को अंजाम दिया

आतंकवादियों ने पहले गश्ती दल पर ग्रेनाइट से हमला कर फिर अंधाधुंध फायरिंग कर इस घटना को अंजाम दिया। पांच जवानों के एक साथ सहादत से पूरा उत्तराखंड गमगीन है।

श्रद्धांजलि सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह रावत, मुकेश इंडरियाल, प्रोफेसर नैथानी जी राजेंद्र सिंह लिंगवाल, रघुनंदन प्रसाद नौटियाल, प्रेम सिंह रावत ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर हर्षित रावत, विजय नेगी, प्रेम सिंह राणा राकेश दत्त जगदीश सिंह रावत लक्ष्मी टेलर महेंद्र भंडारी राम सिंह गुसांई सनी प्रधान सुशील कुमार उमाशंकर कुकरेती आशुतोष पुरोहित देवू खुखसाल अजय रावत राकेश कुमार गिरीश तिवारी सुनील नेगी संजय शर्मा शांति जगवाण पुष्पा रावत सरोजिनी राणा उर्मिला रावत चंदा राणा, शर्मिली शीला राणा प्रमिला कुसुम रावत, सुनील नेगी सहित दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *