Saturday, June 29, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsदेहरादून

देहरादून : यहाँ दो दिन के अंदर एक ही जगह पर मिली तीन लाशें, एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर लिया जायजा।

अज्ञात डेड बॉडी मामले में एसएसपी फील्ड में उतरे

सुबह से चला घटनास्थल व आसपास में सर्च ऑपरेशन

एक महिला की भी मिली बॉडी कूड़े के ढेर में नीचे

कड़ियां जुड़ती जा रही, महिला के ही दो बच्चों के होनी की पूर्ण संभावना

शहर देहात में कहीं ऐसे परिवार की गुमशुदगी नहीं पायी गयी अभी तक दर्ज

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक एंगल होने की संभावना से इंकार नहीं

मामला संवेदनशील,जब तक खुलासा नहीं होगा सभी टीम दिन रात काम करेंगी :एसएसपी

देहरादून :-  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बेहद सनसनी खबर सामने आ रही है, यहां दो दिन के अंदर तीन लाशें मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार के हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 मंगलवार को पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र में एक सूखे नाले में छह माह की बच्ची और एक महिला का शव पड़े मिले। दोनों शव करीब तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। माना जा रहा है कि दोनों की हत्या कर किसी ने शव यहां फेंके हैं। पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर कमल कुमार लूंठी का कहना है कि मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शव का पंचायतनामा आज भरा गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। आज बुधवार सुबह जब पुलिस घटनास्थल पर दोनों लाशों के संबंध में जांच कर रही थी, इसी दौरान एक महिला की लाश मिली। पुलिस को एक ही जगह पर दो दिन के अंदर तीन लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि सभी एक परिवार के हैं। अभी तक आसपास के थानों में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस सभी की पहचान पता करने और मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *