Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsकेदारनाथदेहरादून

डीजीपी अभिनव कुमार ने केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, प्रशासन व अन्य विभागों के कार्यों की सराहना।

 

केदारनाथ-: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार इन दिनों अपने गढ़वाल भ्रमण पर है,जिसका खास मकसद उनकी पुलिस टीम द्वारा विश्व विख्यात चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेना है। अपने भ्रमण के दूसरे दिन आज रविवार को डीजीपी अभिनव कुमार बाबा केदार की नगरी केदारनाथ पहुँचे, जहां उनके द्वारा केदारनाथ धाम की संपूर्ण व्यवस्था संभाल रहे व अलग अलग पॉइंट्स पर नियुक्त पुलिस बल को यात्रियों के साथ मैत्रीपूर्ण, सौम्यता भरा व संवेदनशीलता से व्यवहार करने को कहा।डीजीपी द्वारा सभी पुलिस बल को विशेष तौर पर धाम की 50 मीटर की परिधि में कोई भी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, रील आदि न बनाने दी जाए, व ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि केदारनाथ धाम में अनुमान से भी अधिक श्रद्धालु हर दिन भगवान केदार के दर्शन को आ रहे है,जिसमें हर दिन 30 हज़ार श्रद्धालु धाम में दर्शन को आ रहे है। उन्होंने पुलिस कप्तान डॉ0 विशाखा अशोक को कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रहे कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो। भीड़ प्रबन्धन एवं प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने धाम में नियुक्त पुलिस बल को आपसी समन्वय बनाते हुए बेहतर व्यवस्था बनाने को कहा।
डीजीपी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन से लेकर मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई सारी एजेंसियां- बद्री केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना विभाग है, सारी टीमें जिस तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं, एक बहुत अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाए जिससे यात्रियों के लिए हम और बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सकें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत सहित पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *