Uttarakhand News

धीरेंद्र प्रताप ने दिवंगत राज्य निर्माण आंदोलनकारी विजयलक्ष्मी खंडूरी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षण धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में गए और वहां 56 सेक्टर में स्थित कम्युनिटी सेंटर में उत्तराखंड आंदोलन की प्रमुख नेत्री स्वर्गीय श्रीमती विजयलक्ष्मी खंडूरी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलन का एक अग्रिम श्रेणी का नेता बताया और कहां की उन्होंने अपने पति और राज्य आंदोलन के संस्थापकों में से एक शशि भूषण कानूनी के साथ राज्य निर्माण आंदोलन में बढ़- चढकर भाग लिया।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इसी तरह के आंदोलनकारियों ने इस राज्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है क ऐसे बहुत सारे आंदोलनकारी को 24 साल बाद भी हम चिन्हित नहीं कर सके । जिनका हक चिन्हकरण कारण में सबसे पहले बनता था उन्होंने इसके लिए सरकारी तंत्र को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि 30 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जो आंदोलनकारी की बातचीत हुई है उसमें उन्होंने दिल्ली दिल्ली समेत उत्तराखंड और अन्य राज्यों में चिन्हिकरण से वंचित लोगों के चिन्हिकरण की आवाज उठाई है।
इस पर मुख्यमंत्री ने रजामंदी की है कि वह इस पर ध्यान देंगे यही नहीं सन 1978 में श्रीमती सुमन लता भदोला व अन्य नेताओं का जो दल जेल गया था, उनको भी सम्मानित करने की मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि आरक्षण पर भी,
न्होंने मुख्यमंत्री से एक सप्ताह में कदम उठाने की मांग की है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री अपने वायदे पर कितना खरा उतरते हैं ।इस मौके पर उत्तराखंड के प्रमुख जाने-माने पत्रकार वयोमेश जुगरण सामाजिक सेवक गजेंद्र रावत और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे।

धीरेंद्र प्रताप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *