Uttarakhand Newsदेहरादून

*रेडियोएक्टिव मैटेरियल (RAM) प्रकरण में परमाणु उर्जा विभाग,भारत सरकार की रिपोर्ट दून पुलिस को प्राप्त।*

 

*संदिग्ध डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर , मुम्बई भेजे जाने की आख्या के अनुक्रम मैं माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर बरामद संदिग्ध डिवाइस को भेजा जा रहा है BARC मुंबई*

*प्रकरण में शामिल मुख्य अभियुक्त तबरेज आलम तथा सुमित पाठक का 03 दिन का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड हुआ स्वीकृत।*

*दोनो अभियुक्तों से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान जुटाये जायेंगे प्रकरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य।*

*थाना राजपुर*

 

रेडियोएक्टिव मैटेरियल (RAM) के प्रकरण में परमाणु उर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा संदिग्ध डिवाइस पर अपनी रिपोर्ट प्रेषित की गयी है, जिसमें उनके द्वारा उक्त डिवाइस को अग्रिम परीक्षण हेतु भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुम्बई भेजे जाने की संस्तुति की गई है। जिसके आधार पर मां0 न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उक्त डिवाइस को आवश्यक साक्ष्य संकलन व परीक्षण भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुम्बई को भेजा जा रहा है।
संस्थान द्वारा अपनी रिपोर्ट में यह भी उल्लेखित किया गया कि मौके पर पुलिस द्वारा जो रेडियाग्राफी कैमरा बरामद किया गया था, उसकी वास्तविकता की जांच हेतु फोटोज को *BRIT (board of radiation and isotope technology)* भेजा गया था। रिपोर्ट में उक्त डिवाइस का निर्माण BRIT द्वारा ना करना बताया व अपराधिक इरादे के तहत BRIT संस्थान का नाम अंकित कर सस्थान के नाम का दुरुपयोग किया जाना बताया।
प्रकरण से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां एंव आवश्यक साक्ष्य संकलित करने के लिये पुलिस द्वारा अभियुक्त तबरेज आलम तथा सुमित पाठक का दिनांक: 20-07-24 से 03 दिन का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *