Uttarakhand Newsरूड़की

डॉ. कुसुमलता रतूड़ी को मिला अखिल भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान

 

रुड़की (उत्तराखंड केसरी) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन-2024 का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इकबालपुर की हिंदी विषय की प्रवक्ता डॉ. कुसुम लता रतूड़ी को राष्ट्रभाषा हिंदी के उत्थान के लिए किए गए उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए अखिल भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पद्मश्री योग गुरु डॉ. भारत भूषण एवं प्रोफेसर पंकज मिश्रा द्वारा दिया गया। डॉक्टर कुसुम लता रतूड़ी ने ‘शिव प्रबंधों’ पर गहन शोध किया है। उनके जीवन संघर्ष पर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गढ़वाली भाषा में लघु फिल्म ‘कमली’ भी बनी है, जो संघर्षरत बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणाप्रद है। डॉ. कुसुम लता रतूड़ी को शिक्षा रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसिद्ध समाजसेवी पवन धीमान एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सरोजिनी गुप्ता तथा समस्त प्रवक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *