Uttarakhand Newsदेहरादून

देहरादून : माजरा वार्ड नंबर 77 का निकासी का पानी दो माह से बंद, हालत हए बद बदतर

 

देहरादून : यहाँ 100 साल से चलता हुआ निकासी का पानी दबंगों द्वारा बंद कर करने से माजरा वार्ड नंबर 77 के लोग पानी की निकासी के कारण जीना हुआ मुश्किल, हालत अब ये हो गए है गलियों में गंदे पानी भरा हुआ है, बच्चे स्कूल जाने में भी कतरा रहे है सीवर के पानी से बदबू घरों में तक आ रही है। गलियों में चलना दूभर हो चुका है। यहाँ की शिकायत आला अधिकारियों से लेकर जिले के जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान हेतु अवगत कराया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई।

अभी बरसात सर पर जो जल्दी सुरु हो जाएगी तब यहाँ की स्थिति ओर गम्भीर होना स्वाभाविक है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

क्या कारण है कि 100 साल से चल रही पानी की निकासी का अचानक यू बंद कर देना।

अब से लगभग दो माह पूर्व एक प्लाटिंग करने वाले ने प्लॉट खरीदा जिसमें को लगभग क्षेत्र के लोगों का 100 साल से निकासी का पानी चला आ रहा था उसको प्लाट खरीदने वालों ने जबर्दस्ती बन्द कर यह समस्या खड़ी की है। जिसका प्रशासन नहीं ले रहा कोई भी संज्ञान।

माजरा क्षेत्र के लगभग 1500 लोग प्रभावित

उस प्लॉट में कुछ लोगों द्वारा फ्लोटिंग करके पानी की निकासी को बंद कर दिया गया जिससे माजरा वार्ड नंबर 77 के लोगों का पानी बंद हो गया हालत यह है कि आज हल्की सी बारिश होने पर हालत गंभीर हो गए हैं लोगों के घरों में गंदा पानी घुसना चालू हो गया है हमने दो महीने पहले जिला अधिकारी देहरादून महोदय को अवगत कराया था पर आज तक जिला अधिकारी महोदय ने हम लोगों की कोई सुध नहीं ली है आज बारिश होने पर क्या हालात हैं यह आप सब लोगों के सामने हैं हमारा जिला प्रशासन जिला अधिकारी महोदय नगर निगम राजस्व के अधिकारियों से अनुरोध है के हम लोगों के घरों के निकासी का पानी खुलवाया जाय।

क्षेत्र में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और इस गंदे पानी में ही बच्चे औरतें बूढ़े सब चलने को मजबूर हैं हम लोगों ने बरसात आने से पहले ही जिला अधिकारी महोदिया को इस गंभीर समस्या से पत्र भेज कर और खुद जाकर अवगत कराया था पर कोई करवाई इस संबंध में नहीं अमल में लाई गई हम क्षेत्र के लोगों ने दो बार क्षेत्र के विधायक  विनोद चमोली जी को भी मौके पर बुलाकर स्थिति को दिखाया पर हम लोगों की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है हम लोगों ने एक पत्र मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी भेजा था। परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है हम क्षेत्र के प्रभावित लोगों की जिला अधिकारी महोदिया से अनुरोध है कि वार्ड नंबर 77 प्रधान वाली गली माजरा के लोगों की निकासी को जहां से पहले चल रही थी वहां से खुलवाया जाए ताकि हम लोग चैन से रह सके और इस गंभीर संक्रमण आने वाली बीमारी से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *