Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

दबंगो द्वारा पानी की निकासी को रोकने से माजरा स्थित वार्ड नम्बर77 प्रधान वाली गली के लोगो का घर से निकलना हुआ दुभर। फैयाज अहमद 

देहरादून माजरा क्षेत्र में वार्ड 77 में पानी की निकासी के सबंध में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

दबंगो द्वारा पानी की निकासी को रोकने से माजरा स्थित वार्ड नम्बर77 प्रधान वाली गली के लोगो का घर से निकलना हुआ दुभर।

गली में गंदगी के चलते महामारी फैलने की आँकसा से लोग चिंतित, पार्षद को शिकायत करने पर भी नही उठाया गया कोई कदम।

आज दिनांक 21 5 2024 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद के नेतृत्व में देहरादून के माजरा प्रधान वाली गली वार्ड नंबर 77 के लोगों ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन देकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया माजरा के वार्ड नंबर 77 के प्रधान वाली गली में सिंचाई विभाग की एक नहर का इस्तेमाल पानी की निकासी के लिए लगभग 75 से 100 सालों से चला आ रहा है अब जिस प्लॉट से आज तक 100 सालों से पानी की निकासी हो रही थी उस प्लॉट में दीवार बनाकर नाली को बंद कर दिया गया है यह प्लॉट किसी डॉक्टर कुड़ियाल का बताया जा रहा है पत्र में बताया गया की जब पानी पहली बार बंद किया तो क्षेत्र के सब लोग इकट्ठा होकर प्लाटिंग वाले के पास गए तो उस समय पानी को खोल दिया गया था यह बात अब से एक महीना पहले की है कल दिनांक 15 5 2024 को पानी दोबारा बंद कर दिया गया हालत यह हैं पानी बंद होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है क्षेत्र वासियों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी परेशानी हो रही है क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है की पानी खोलने के क्षेत्र वासियों से लगभग 50 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं इस क्षेत्र में सब गरीब लोग और पसमांदा वास करते हैं यह लोग ₹1 देने में भी सक्षम नहीं है इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि हमारे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराकर हम लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए, समस्त क्षेत्रवासी माजरा वार्ड नंबर 77 प्रधान वाली गली।

मुख्यमंत्री जी को भेजे गए पत्र में कहा गया है के अब बरसात का समय आ गया है और दो दिन में ही पानी बंद होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है अगर एक भी बारिश हो गई तब क्या हाल होगा इसलिए शासन प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री से समस्त क्षेत्रवासी वासियों ने अनुरोध किया है के जल्द से जल्द हमारी समस्या का निदान कराया जाए और पानी की निकासी को सुचारू रूप से चलाकर हम लोगों को राहत प्रदान करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *