Uttarakhand Newsदेहरादून

*शिक्षक भर्ती में विलम्ब के कारण डीएलएड प्रशिक्षितों ने आंदोलन को चेताया ।*

 

 

देहरादून :- राज्य में गत 2020 से प्राथमिक शिक्षकों की कोई भी भर्ती नही निकली है , जबकि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 4000 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं । अध्यापकों की गंभीर कमी के चलते राज्य के नौनिहालों का भविष्य भी अंधेरे में लटका हुआ है ।
राज्य के विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं से अपना द्विवर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवा विगत 6-7 महीनों से लगातार प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं । चुनाव आचार संहिता से पहले भी इन युवाओं ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय नानूरखेड़ा में महीने भर तक धरना प्रदर्शन किया , फिर भी भर्ती जारी नही हो सकी ।

अब प्रशिक्षित युवाओं का कहना है की यदि जल्द ही भर्ती जारी नही होती है तो इन्हे पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
गौरतलब है की प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु निर्वाचन आयोग ने भी अनुमति प्रदान कर दी थी एवं दिनांक 29/05/2024 को शासनादेश जारी हो गया था ।
बावजूद इसके विभागीय निष्क्रियता के चलते अभी तक शिक्षक भर्ती का कोई अता पता नहीं है ।
उत्तराखंड डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के सदस्यों ने चेतावनी दी है की यदि विभाग ज्यादा लेट लतीफी करता है तो उन्हें उग्र आंदोलन का सहारा लेना पड़ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *