Uttarakhand Newsदेहरादून

प्रशासन की अनदेखी के चलते तीन महीने से माजरा वार्ड नं 77 के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर।।

 3 महीने से माजरा वार्ड नंबर 77 की निकासी का पानी बंद

शासन प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

 

 

 

देहरादून: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री फैयाज अहमद ने बताया की मजरा वार्ड नंबर 77 का पानी लगभग 3 महीने से कुछ लोगों द्वारा निकासी का पानी अवैध प्लाटिंग करके बंद कर दिया गया था और पानी बंद होने के कारण 3 महीने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है क्षेत्र में भयानक बीमारी का संक्रमण डेंगू जैसी बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है।
प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा कि हम क्षेत्र के लोगों ने दो बार डीएम देहरादून साहिब और दो बार नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को स्वयं मिलकर और पत्र भेजकर मामले की गंभीरता से लेकर इसका संज्ञान लेने का अनुरोध किया।
लेकिन 3 महीने से लगातार क्षेत्र के लोग शासन प्रशासन डीएम देहरादून नगर आयुक्त देहरादून प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर और क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली जी को मौके पर बुलाकर अपनी स्थिति से भी अवगत कराया है।
अब बरसात के कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और क्षेत्र में बीमारी पैदा हो गई है ,मौके पर नगर निगम का कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने तक नहीं आता है
फैयाज अहमद ने कहा कि लगातार शासन प्रशासन को क्षेत्र के विधायक को डीएम देहरादून को नगर आयुक्त देहरादून को अवगत कराने के बाद भी क्षेत्र की स्थिति ज्यो कि त्यों बनी हुई है नगर निगम का या प्रशासन शासन का कोई आदमी आज तक मौके पर आकर हमारी समस्या का समाधान आज तक नहीं कराया गया है।

फैयाज अहमद ने कहा कि अब हम लोग ज्यादा परेशान हो गए हैं बरसात का मौसम है लोगों के घरों में लगातार गंदा पानी घुस रहा है बीमारियां पैदा हो गई है अब अगर जल्दी ही समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा शासन द्वारा नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *