Uttarakhand Newsदेहरादून

शिकायतों के सहारे हार की आशंका से ग्रस्त कांग्रेस ढूँढ रही बहाने: चौहान

 

देहरादून 27 जून। भाजपा ने उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की चुनाव आयोग में शिकायतों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे हार से पहले की बहानेबाजी बताया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कहा कि कांग्रेस को मंगलौर और बद्रीनाथ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की हार का अंदाजा हो गया है । यही वजह है कि उन्होंने हार को लेकर बहानेबाजी की शुरुआत चुनाव आयोग से झूठी शिकायत के साथ कर दी है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद और अनर्गल प्रलाप बताया । साथ ही कहा कि कांग्रेस को प्रचार के लिए अपने प्रदेश प्रभारी का समय नहीं मिल पा रहा हैं और उनके पास चुनाव में जुटने के लिए नेता और कार्यकर्ता ढूंढे नही मिल रहे है। वहीं मुद्दाविहीन होने से उसकी विश्वनीयता संदेह के दायरे मे है। दूसरी तरफ भाजपा, कैडर आधारित विश्व का सबसे बड़ा संगठन है तथा कार्यकर्ताओं का अतुलनीय सामर्थ्य पार्टी उम्मीदवार के साथ हैं । लिहाजा कांग्रेस के पास चुनाव के लिए टीम नही है तो इसके लिए किसी के प्रति खीज उतारकर चुनाव आयोग में शिकायत नही की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा की जनता क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाली है, जिसका कांग्रेस को भी बखूबी अहसास हों गया है। विकास के लिये जनता डबल इंजन की सरकार को तवज्जो देती रही है। उतराखण्ड को सीधे तौर पर इसका लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इस हकीकत को जानती है और सुनियोजित तरीके से उन्होंने अभी से हार को लेकर भूमिका तैयार करनी शुरू कर दी है। हालांकि चुनाव मैदान मे टिके रहने के लिए वह झूठे
आरोप और अफवाह का सहारा ले रही है। हाल ही मे हुए लोस चुनाव मे जनता ने उसे इसका दंड भी दिया।उन्होंने कहा कि अब तक ईवीएम पर दोष देने वाली कांग्रेस ने अब पैंतरा बदल कर मशीनरी और धन बल का बहाना शुरू किया है। बेहतर होता कि कांग्रेस शिकायतों के बजाय जनता से रायसुमारी करती तो उसे जमीनी हकीकत का पता निश्चित रूप से लग जाता।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *