Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने अंतर्राष्ट्रीय भरतनाट्यम् नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती और अंतराष्ट्रीय केलीग्राफर अभिषेक यादव को *इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में अपना नाम दर्ज करने पर शॉल पहनाकर सम्मानित किया ।

 

उमाशंकर कुकरेती

देहरादून : कल दिनांक 3 जून,सोमवार को पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डा रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा अपने प्रीतम रोड स्थित कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भरतनाट्यम् नृत्यांगना उत्तराखंड की बेटी गुरु श्रद्धा बछेती और अंतराष्ट्रीय केलीग्राफर अभिषेक यादव को *इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में अपना नाम दर्ज करने पर शॉल पहनाकर सम्मानित किया और अपना आशीर्वचन दिए।
उत्तराखंड की बेटी *कुमारी श्रद्धा बछेती जी* द्वारा जहां *तुंगनाथ मंदिर प्रांगण में लगातार 1 घंटे 28 मिनट* तक बर्फ की चादर में नंगे पांव भारतनाट्यम नृत्य द्वारा शिव तांडव किया तो वहीं *अभिषेक यादव* द्वारा श्रद्धा के गणवेश पर बिना रुके *108 बार ॐ* लिखकर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया उत्तराखंड की इस बिटिया रानी ने अपने *घुटने की सर्जरी व दिमाग की नशों में जमे खून के थक्कों की* परवाह किए बिना हार न मानते हुए इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना और अपने प्रदेश का नाम दर्ज करने की जिद्द ठान ली थी, यह वह बेटी है जो मौत के मुंह से लड़कर इस मुकाम को अपने बलबूते पर हासिल करने में सफल हुई। अपनी गुरु मां श्रीमती दीपा बछेती के सहयोग से यह आगे बढ़ती रही दोनो बच्चों के पैसों की तंगी के चलते भी इनके कदम नहीं डगमगाए, लेकिन दुर्भाग्यवश इस पिछड़े उत्तराखंड में ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने के लिए भी राज्य सरकार के पास समय नहीं है अगर यही दोनो बच्चे किसी दूसरे राज्य की होते तो शायद इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिलते ही राज्य के मुख्यमंत्री व पूरे राज्य के मंत्री को सम्मानित राशि से लेकर सम्मान पत्र प्रदान करते हुए देश के मुख्य टी वी चैनलों व समाचार पत्रों में नजर आते लेकिन दुर्भाग्यवश यह बेटी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है, और बेटा करगी चौक का रहने वाला है जो कि अपनी इस उपलब्धि को आगे नए रिकॉर्ड पंच केदार के लिए खुद से ही तैयारी में लगे हैं। श्रद्धा बछेती ने कहा कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरी गुरु स्वरुप मां व भाई मर्चेंट नेवी स्केंड ऑफिसर जतिन बछेती और श्रीमती दीपा बछेती का विशेष योगदान रहा है, क्योंकि परिवार ही बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है, सम्मान समारोह में उपस्थित शिव सेना के राज्य उप प्रमुख पंडित राकेश सकलानी जी ने दोनो बच्चो को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन दोनो बच्चो ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैं।

इस सम्मान समारोह में श्रीमती दीपा बछेती जी के परिंदें ग्राम संगठन, बालाजी क्लस्टर झाझरा, वी एस बी मदर्स डेल स्कूल, सेवा भारती,शिव सेना के राज्य उप प्रमुख पंडित राकेश सकलानी, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सनातनी , विश्व हिंदू परिषद के प्रभात वर्मा जी, बजरंग दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, साथ ही श्रद्धा के नाना श्री राघवानन्द शर्मा जी व अभिषेक के परिवारजन व भारतनाट्यम कोरियोग्राफर कु० अनुष्का घिल्डियाल, अभिषेक यादव की मां भाई, भा ज पा की वरिष्ठ पार्षद व उत्तराखंड आंदोलनकारी श्रीमती मीरा कठैत जी व अन्य सहयोगी व प्रशंसक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *