Uttarakhand Newsरामनगर

हल्दूचौड़/ रामनगर : राजमार्ग निर्माण करा रहे ठेकेदार पर निहित स्वार्थवश निर्माण कार्य में मनमानी करने का आरोप।

विधायक को ज्ञापन सौंप समाधान न होने की दशा में ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी।

हल्दूचौड़
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रामपुर काठगोदाम फोरलेन मार्ग के निर्माण कार्य में तीनपानी के पास रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे आरओबी निर्माण में ठेकेदार पर निहित स्वार्थवश पूर्व निर्धारित मानकों से कहीं अधिक ऊंचाई की आरिवाल बनाकर स्थानीय किसानों और ब्यवसाइयों के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप आरीवाल निर्माण न किए जाने की स्थिति में व्यापक जनांदोलन की चेतावनी दी है।
दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि रेलवे क्रासिंग के पास बनाए जा रहे आरिवॉल निर्माण को ठेकेदार द्वारा जानबूझकर अपने निजी फायदे के लिए पूर्व निर्धारित मानकों से कहीं ज्यादा बड़ा दिया जा रहा है जिसके चलते जहां स्थानीय किसानों और ब्यवसाइयों के समक्ष जलभराव होने का संकट खड़ा हो गया है जल भराव के चलते जहां किसानों के खेत बर्बाद हो रहे हैं वहीं राजमार्ग से सटे छोटे छोटे कारोबार कर अपनी रोजी रोटी चला रहे कारोबारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट गहरा गया है।दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने हवाला दिया है कि राजमार्ग निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु वर्ष 2012 में निकाले गए गजट एवं वर्ष 2013 में जब थ्री डी हुआ था तब मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यदायी कंपनी एरा और सदभाव के अभियंताओं द्वारा जनहित में 200 से 220 मीटर से ज्यादा आरिवाल निर्माण नहीं किए जाने को ग्रामीणों को आश्वस्त किया था किंतु वर्तमान में यहां कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा पूर्व में निर्धारित मानकों से कहीं ज्यादा लंबी आरिवाल निर्माण कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप आरीवाल निर्माण कराए जाने की गुहार लगाते हुए अन्यथा की स्थिति में व्यापक जनांदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान सचिन कुमार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलबीर सिंह रावत मनोज रावत डा सुष्मिता पंत बीआर पंत चंद्र बल्लभ खोलिया समेत दर्जनों काश्तकारों और ब्यवसाइयों के हस्ताक्षर हैं।
फोटो। विधायक को ज्ञापन देते ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *