उत्तर प्रदेश

यहाँ पुलिस ने गरीब ठेली वाले को पीटा, तराजू को फेंका रेलवे पटरियों पर, तराजू उठाने के दौरान दोनों पाँव कटे…..

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर में पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. कानपुर के कल्याणपुर थाने के दीवान की दबंगई ने एक सब्जीवाले की पूरी जिंदगी तबाह कर दी. वर्दी के घंमड में चूर दरोगाबाबू की वजह से गरीब के दोनों पैर कट गए.

 

 

दरअसल थाने के सामने रोड किनारे टमाटर बेचने वाले शख्स को पहले तो पुलिसवालों ने पीटा फिर उसके तराजू को उठाकर रेलवे की पटरियों पर फेंक दिया.

गरीब जब तराजू को उठाने गया उसी वक्त ट्रेन आ गई, जिसमें उसके दोनों पैर कट गए. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित दुकानदार को रोते बिलखते देखा जा सकता है. पीड़ित दुकानदार के परिजनों ने अब लोगों के साथ सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में आरोपी दीवान सहित दोषी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.

चश्मदीदों ने बताया कि कल्याणपुर थाने के सामने रोड के किनारे सब्जीवालों की दुकानें लगती हैं. इन्हीं में शामिल लड्डू भी यहां टमाटर की दुकान लगाए हुआ था. दुकानदारों का आरोप है कि दीवान राकेश कल्याणपुर थाने के दरोगा शादाब के साथ मौके पर आए और उन्होंने पहले लड्डू को खूब हड़काया, फिर अचानक उसकी तराजू उठाकर पीछे रेलवे लाइन पर फेंक दी. इस दौरान सब्जीवाला पुलिस दीवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा.

गरीब जब अपने सामान को उठाने लगा तो ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार दौड़े और तब तक पुलिससकर्मी भी आ गए. खून से लथपथ सब्जीवाले को लोगों ने पुलिस की मदद से उठाया और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *