Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया गढ़वाली फिल्म ‘बथौं’ के बैनर का लोकार्पण

देहरादून। फिल्म निर्मात्री एवं अभिनेत्री उर्मि नेगी कृत फिल्म ‘बथौं’ के प्रथम बैनर का लोकार्पण मुंबई स्थित राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया। फिल्म की यूनिट आगामी अप्रैल माह में मुंबई से उत्तराखंड पहुंचेगी और यहां की विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म को लेकर कलाकारों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आशीर्वाद स्वरूप सद्भावना भेंट की। राज्यपाल द्वारा फिल्म के प्रथम बैनर का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि लोकभाषा में बनने वाली फिल्में स्थानीय बोली भाषा को ताकत देगी। यह फिल्म उत्तराखंडी बोली भाषा को एक नई ऊर्जा देने के साथ ही उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति को गौरवान्वित करेगी। रंगमंच व फिल्म कलाकार राकेश पुंडीर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के गुप्तकाशी के गांव, त्रिजुगीनारायण, उत्तरकाशी, हर्षिल, श्रीनगर, पौड़ी—घुडदौड़ी, खौलाचौरी के थमाणा गांव सहित उत्तराखंड के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी। इसके अलावा मुंबई के बाद थाईलैंड के विभिन्न जगहों पर फिल्म का कुछ हिस्सा फिल्माया जाएगा। इससे पूर्व उर्मी नेगी कृत उत्तराखंडी परिवेश पर बनी फिल्म ‘सुबेरो धाम’ को उत्तराखंड के लोगों ने बहुत पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म इसी साल आगामी नवंबर या दिसंबर में सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर अभिनेत्री उर्मी नेगी, फिल्म कलाकार राकेश पुंडीर, समाजसेवी राजेंद्र शर्मा, हरक सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *