Friday, June 28, 2024
Latest:
Bollywood NewsUttarakhand Newsदेहरादूनफ़िल्म फीचर

आप फ़िल्म जगत में कैरियर बनाने की सोच रहे है, तो आइए दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल देहरादून में। 

 

दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड
उत्तराखंड की सर्वोच्च पहाड़ियों में देहरादून में स्थित हैं।

इस एकादमी में फिल्म से संबंधित सभी कोर्स प्रशिक्षित अनुभवी योग्य टीचर द्वारा क्रिया करने का भरपूर मौका दिया जाता है।

 

दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड
उत्तराखंड की सर्वोच्च पहाड़ियों में देहरादून में स्थित हैं। इस एकादमी में फिल्म से संबंधित सभी कोर्स प्रशिक्षित अनुभवी योग्य टीचर द्वारा क्रिया करने का भरपूर मौका दिया जाता है। फिल्म एकादमी द्वारा प्रशिक्षित हैं बच्चे देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं और प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं पैसा कमा रहे हैं क्योंकि इस कंपनी के मालिक खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस हैं। इसलिए यह कार्य व्यवस्थित व सुचारु रूप से किया जारा है, अतः आप सभी से अनुरोध है जो फिल्म जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो एक बार आकर अवश्य संपर्क करें। सीटें सीमित हैं। उत्तराखंड में बहुत अच्छी या बड़ी शुरुआत की गई है श्री गुरचरण लाल सदाना जी द्वारा।

सभी कलाकार दोस्तों…
क्या आप बॉलीवुड में आना चाहते हैं, और आपके पास कोर्स करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं ?
क्या आप शॉर्ट कट पाने के चक्कर में दूसरे की बातों में आकर , आसानी से काम पाने के लोभ में काफी पैसे गंवा चुके हैं और न काम मिला न पैसा वापस ?

इस पोस्ट को एक बार ध्यान से पढ़िए और खुद फैसला कीजिए,
सालों के अनुभव और 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट बनाकर हमनें ये जाना हैं की शॉर्ट कट जैसा कुछ नहीं है, बाकी सभी प्रोफेशन की तरह एक्टिंग भी एक प्रोफेशन है, जिसमें पूर्ण समर्पण की आवश्यकता है।
आपको एक सही मार्गदर्शन और सही शुरुआत की आवश्यकता है। किसी को पैसे देकर शायद आप एक दो रोल पा भी जाएं परंतु उस से आपका करियर नहीं बन सकता।
अगर आप आजीवन इस फिल्म जगत में रहना चाहते हैं तो आपको कहीं ना कहीं से शुरुआत करनी होगी।
आर्टिस्ट कार्ड, पोर्टफोलियो या पैसे देकर शॉर्टकट पाने की बजाय आप को एक सही शुरुआत करनी होगी। जिस से आप इस फिल्म जगत को भली भांति समझ सकें और खुद फैसला कर सकें।

Doon Bollywood Acting School & Film World
हर उस कलाकार के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है जो कई बार कई लोगों द्वारा लूटे जा चुके हैं, कुछ लोगों की बड़ी बड़ी बातों में आकर फंस चुके हैं और हिम्मत हार बैठे हैं ।
तो एक बार फिर से हिम्मत जुटाओ और खुद को एक मौका और दो। अगर चाहोगे तो सब आसान है। हम लेकर आए हैं आपके लिए आपके बजट में एक सम्पूर्ण कोर्स। कोर्स के दौरान ही आपको बड़े प्लेटफार्म के लिए काम भी अवश्य मिलेगा
और हम वादा करते हैं की हमारे यहां से कोर्स करने के बाद सिर्फ 3 से 4 महीनों में आप खुद अच्छी कमाई कर रहे होंगे वो भी इसी एंटरटेनमेंट फील्ड से।
हां ये बहुत आसान है, हम रास्ता दिखाएंगे और चलना आपका काम है,
Doon Bollywood Acting School & Film World आपके आगे बढ़ने में हर सक्षम मदद करेगा।
तो देर मत कीजिए, खुद को एक मौका और दीजिए।

आज की व्यस्तता और अलग अलग लोगों के समय को ध्यान में रखते हुए हमने तीन तरह के कोर्स बनाए हैं ।

आपकी ट्रेनिंग एक प्रोफेशनली ट्रेंड एक्टिंग ट्रेनर द्वारा होगी और सभी कोर्स में आपको निश्चित काम और सर्टिफिकेट दिया जायेगा। 2 सप्ताह के कोर्स के अलावा बाकी सभी कोर्स में आपकी पोर्टफोलियो और प्रोफेशनल प्रोफाइल फ्री बनाई जाएगी।
Doon Bollywood Acting School & Film World ज्वाइन करने वाले सभी कलाकारों को एक स्पेशल क्लास द्वारा 3 से 4 महीनों के अंदर अच्छी कमाई का तरीका भी बताया जाएगा। जिस से आप आत्मनिर्भर होकर इस फिल्म जगत में आगे बढ़ सकें।

किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें +91 7579055869
Doon Bollywood Acting School & Film World में एक बार विजिट अवश्य करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *