Friday, June 28, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsपौड़ी गढ़वाल

*श्रीनगर-बद्रीनाथ हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए श्रीनगर में विशेष प्रबंध किया गया*

 

17 मई, 2024ः*(सु वि) श्रीनगर-बद्रीनाथ हाइवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पौड़ी गढ़वाल द्वारा केदारनाथ, तुंगनाथ, बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को एहतियात के तौर पर श्रीनगर में ही रोका गया। हालांकि जाम की स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों को श्रीनगर से रवाना किया गया।

बीते दिन गुरूवार सायं को श्रीनगर-बद्रीनाथ हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें श्रीनगर में ही रोकने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं मौके पर पहुंचकर यात्रियों से बातचीत की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे फिलहाल श्रीनगर में ही आराम करें और जाम की स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी यात्री को कोई कठिनाई न हो और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिलाधिकारी ने यात्रियों को कहा कि प्रशासन का सहयोग करें और धैर्य बनाए रखें, शीघ्र ही स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने चारधाम की यात्रा में आने वाले समस्त यात्रियों से जाम की स्थिति, बारिश होने की संभावनाएं पर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है।
इस दौरान यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा पेयजल और फूड पैकेट्स की समुचित व्यवस्था की गई। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं श्रीनगर में यात्रियों को ठहरने की अपील भी की गई।
मौके पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।

————————-

जिला सूचना अधिकारी
पौड़ी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *