यमकेश्वर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और कुकरेती भ्रातृत्व मंडल द्वारा यमकेश्वर के गैंडखाल में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में स्थानीय निवासियों ने उठाया लाभ

यमकेश्वर: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस औऱ विधिक सेवा दिवस के अवसर पर यमकेश्वर के अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज गैडखाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कुकरेती भ्रातृत्व मंडल संस्था द्वारा संयुक्त तत्वाधान में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।। उक्त शिविर में ब्लॉक स्तर के सभी विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने स्थानीय निवासियों के वही पर बृद्धावस्था पेंशन आय प्रमाण पत्र विकलांग प्रमाण पत्र दिये गए एवं अन्य कागजात जमा किये गए। राजस्व विभाग द्वारा 16 व्यक्तियो के आय प्रमाण पत्र जाति प्रणाम पत्र हेतु आवेदन प्राप्त किये गए वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 व्यक्तियों के वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन पत्र जमा किया गये, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं दवाई वितरण किया गया और 101 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई वहीं 14 व्यक्तियों के श्रमिक कार्ड बनाये गए एवं इन सबके बारे में सभी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गईं। तहसीलदार यमकेश्वर ने आय प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बनाने के सम्बंध में जानकारी दी।

वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के जिला सचिव संतोष तिवारी ने कमजोर आर्थिक वर्ग के व्यक्तियों की निःशुल्क मदद एवं विधिक सलाह के साथ किसी भी कानूनी सहायता के लिये किंस तरह से मदद करता है इसकी जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर जाखणीखाल औऱ यमकेश्वर तहसील के तहसीलदार मंजीत कुमार, कुकरेती भ्रातृत्व मण्डल के संरक्षक महावीर कुकरेती, कर्नल राकेश कुकरेती, कुकरेती भ्रातृत्व मंडल के अध्यक्ष सुंदर श्याम कुकरेती, सचिव राजेश कुकरेती, कोषाध्यक्ष उमाशंकर कुकरेती, इंटर कॉलेज के प्राचार्य, एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *