Uncategorized

*विंध्यवासनी – गंगा भोगपुर बारहमासी सड़क (आलवेदर रोड) बनवाए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित*

यमकेश्वर :-आज दिनांक 16.06.2024 को
गंगा दशहरा के शुभ मुहूर्त के अवसर पर *विंध्य वासिनी – गंगा भोगपुर बारहमासी सड़क ( ऑल वेदर रोड)* समिति के कार्यकारिणी के सदस्य यमकेश्वर विधायिका माo श्रीमती रेणु बिष्ट से ऋषिकेश स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें स्थाई सड़क निर्माण हेतु एक ज्ञापन भी दिया गया। समिति सदस्यों ने कहा कि पूर्व में दिए गए पत्रों पर यथोचित कार्यवाही अद्यतन बहुप्रतीक्षित है के संदर्भ में पुनः संज्ञान में लाना चाहते हैं कि विंध्यवासिनी – गंगा भोगपुर आलवेदर रोड के बिना यहां पर गांवों के लिए बनी 05 सड़कें जो कि विंध्यवासिनी क्षेत्र को हरिद्वार ऋषिकेश से जोड़ती हैं वर्षा काल में जल भराव के कारण आवागमन के लिए शून्य हो जाने से 04 माह के लिए हंसते खिलखिलाते हुए जनमानस के जीवन को अस्त व्यस्त कर देता है यहां का जन जीवन कैद हो जाता है और ऐसा लगता है इस नरकीय जीवन से अच्छा है कि मौत ही आ जाए। *08 माह आराम और 04 माह जन जीवन अति वीरान, परेशान* की जीवन शैली से यहां का जन जीवन तंग आ चुका है।
माननीय विधायिका श्रीमती रेणु बिष्ट ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि यह सड़क मेरी प्राथमिकता में है संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्होंने शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही है, साथ ही कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता की सदियों से आ रही पीड़ा को भली भांति जानती हूं।
तुंगखाल – बुकंडी सड़क मार्ग जिसके डामरीकरण के लिए उनके माध्यम से लगभग 03 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है सड़क मरम्मत का कार्य अनुकूल स्थिति में आरंभ कर दिया जाएगा
इसी प्रकार उड़ा — सिलसारी सड़क निर्माण के लिए जो धनराशि उन्ही के प्रयास से स्वीकृत हुई है सड़क को तुरंत गति दी जाएगी। विधायिका महोदया का लक्ष्य सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रमुखता है।
समिति के सदस्यों ने विधायिका महोदया के सकारात्मक रुख को देखते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समिति के निम्न सदस्य उपस्थित थे :—
श्री सतपाल सिंह रावत (अध्यक्ष)
श्री राजपाल सिंह धमान्दा (महासचिव)
श्री एसoपीo जोशी (मीडिया प्रभारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *