Uncategorized

400 पार का नारा सच करते हुए मोदी जी बनेंगे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री – फैयाज अहमद

चार जून को होगी सिंघासन की तैयारी पूरा देश का पसमांदा मोदी के साथ,

देहरादून :आज एक प्रोग्राम में बोलते हुए फैयाज अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज ने कहा कि मोदी जी दुनिया के ग्लोबल लीडर हैं।

मोदी जी के एक दशक के कार्यकाल को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। हर तबके के लोगो को मिला फायदा देश ने नई ऊंचाई छुई है। चाहे अंतरिक्ष की उड़ान हो चाहे विदेश नीति हो हर क्षेत्र में मोदी जी ने कुशलता से राजकाज चलाया, जिस मुश्लिम देश मे मूर्ति पूजा नही होती थी उस देश मे शानदार भब्य मन्दिर बनवाया।

देश में हज़ारों नवयुवकों को स्वरोजगार से जोड़ा,
यहाँ तक आईआईटी जैसे इंस्टीट्यूट से प्रतिभाशाली युवाओ को स्टार्टअप के तौर पर करोड़ो रूपये के पैकेज देकर इनोवेशन तैयार करवाये उनके बनाये प्रोडक्ट विश्व लेबल पर खरे उतरे है। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनो के तैयार करने के लिए देश के उद्यमियों को प्रोत्साहित किया और उससे देश की अग्रणी वाहन कम्पनियों ने अपने यहाँ इलेक्ट्रिक वाहनों के ऊपर शोध कर वाहन तैयार कर मार्किट में उतारे है। जिनमे टाटा मोटर्स, महिंदा, बजाज, टीवीएस अपने प्रोडक्ट देश ही विदेश में भी सप्लाई कर रहे है।

मोदी जी को ऐसे ही नही बोलते ग्लोबल लीडर

फैयाज अहमद ने बताया कि हमारी शानो शौकत को देखकर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के दिलों पर सांप लिपट रहे है। वहाँ की जनता अपने नेताओं को कोस रही है। सभी मोदी जी से आकर्षित होकर मोदी जी की प्रशंसा कर रहे है।
अभी मोदी जी ने वो काम किया है जो हमारे देश ही नही हमारे मित्र देश अफगानिस्तान भी मोदी जी के कायल हुए है। चाबहार पोर्ट को ईरान सरकार से लीज पर लेने से पाकिस्तान व चीन सकते में है। हमारा व्यापार सीधे अरब देशों से इस पोर्ट के द्वारा होगा पहले यह व्यापार पाकिस्तान की धरती के रास्ते होता था और ये जालिम देश मोटी रकम बसूलता था व अफगानिस्तान से भी बहुत रकम ऐंठता था जो सब खत्म हो गया। भारत से अफगानिस्तान के लिए भेजे गेंहू के ट्रकों में से कई ट्रक गेंहू बीच मे ही लापता कर देता था। जो अब पाकिस्तान घुटनो के बल पर आ चुका है। अफगानिस्तान की ईरान से नही बनती थी चाबहार पोर्ट के भारत को मिलने पर खुद तालिबान सरकार के शिष्ठ मंडल ईरान जाकर उनका सुक्रिया अदा किया और ईरान के साथ अपना ब्यवहार दुरुस्त किया।

 

 

मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है मोदी जी ने विकसित भारत के लिए वह काम किए हैं जो आज तक कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर पाया है मोदी जी ने उग्रवाद को खत्म किया है मोदी जी के शासन में पूरे भारत में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कड़ी रही है। मोदी जीने भारत का नाम ऊंचा किया है और बुलंदियों पर पहुंच दीया है
मोदी जी ने भारत में गरीब लोगों को मुफ्त में आवास मुहैया कराया जिन लोगों के सर पर छत का साया नहीं था उन लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए हैं भारत के गरीब लोगों को अपना इलाज करने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया है किसानों की आय दुगनी करने को मोदी जी ने भर्षक प्रयास किए हैं जिसमें किसानों को फायदा पहुंच रहा है मोदी जी ने गरीब बच्चों की शिक्षा और रोजगार पर पूरा ध्यान दिया है गरीब बच्चों की आईएएस पीसीएस की फ्री कोचिंग का प्रावधान योजना में रखा है और बहुत जनकल्याणकारी नीतियों भारत में चल रही हैं आने वाले कार्यकाल में मोदी जी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ ही कार्य करेंगे मोदी जी ने देश के 85% पसमांदा की सुध ली है और उनके विकास की बहुत सी योजनाएं ओबीसी वर्ग की चला रखी हैं जिसमें देश का पसमांदा लाभान्वित हो रहा है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास में आस्था रखते हुए देश का 85% पसमांदा मोदी जी का वोटर और मोदी जी का सपोर्टर के साथ मोदी जी के साथ खड़ा हुआ है
फैयाज अहमद ने कहा की बहुत जल्द ही एनडीए गठबंधन को 400 के लगभग सीट मिलने जा रही है और विकसित राष्ट्र के लिए जनता ने पसमांदा ने वोट किया है ।
फैयाज अहमद ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी बहुत जल्द ही तीसरी बार देश के सिंहासन पर प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान होने जा रहे हैं जिसमें हम पसमांदाओ का पूरा योगदान रहा है और रहेगा
मोदी जी ने देश को बड़े-बड़े हाईवे दिए हैं आगे आने वाले 5 साल के कार्यकाल में भी मोदी जी देश को विकसित राष्ट्र बनाकर जनता के हित के विकास के तरक्की व रोजगार के लिए संकल्प के साथ कार्य करेंगे जिससे देश आगे बढ़ेगा ओर पसमांदा भी आगे बढ़ेगा ।
इस अवसर मोहम्मद इस्लाम उर्फ पप्पू कामिल अदनान अंसारी वसीम अहमद आहिल खान नदीम अहमद हमदान खान हाजी कलीम अंसारी हाजी पप्पू रहीम मलिक साजिद खान शमशाद अहमद कादरी अरशद अहमद महशर राणा
कौशर अली जाहिद अंसारी दुकान वाले शहाबुद्दीन अजमल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *