Uttarakhand Newsदेहरादून

संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति मधु भट्ट ने श्रद्धा बछेती और आभिषेक यादव को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 

देहरादून :- दिनांक 19 जून 2024, दिन बुधवार, *संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति मधु भट्ट जी द्वारा  रिस्पना पुल स्थित कार्यालय में  अंतर्राष्ट्रीय भरतनाट्यम् नृत्यांगना उत्तराखंड की बेटी गुरु श्रद्धा बछेती और अंतराष्ट्रीय केलीग्राफर अभिषेक यादव को 1 घंटा 28 मिनट का इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने पर शॉल ओढ़ाकर और 75 वाँ आजादी का महोत्सव,संस्कृति विभाग, उत्तराखंड की डायरी से सम्मानित किया और अपने आशीर्वचन दिए।

उत्तराखंड की बेटी *कुमारी श्रद्धा बछेती जी* द्वारा जहां *तुंगनाथ मंदिर प्रांगण में लगातार 1 घंटे 27 मिनट* तक बर्फ सी थंडाईस में *मंदिर की घंटियों और लोगों द्वारा लगाए गए जयकारों की ध्वनियों* पर नंगे पांव भारतनाट्यम नृत्य द्वारा शिव तांडव किया तो वहीं *अभिषेक यादव* द्वारा श्रद्धा के गणवेश पर और केनवस पर बिना रुके *108 बार ॐ* लिखकर *इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में *अपना,अपने प्रदेश,अपने भारत और विश्व* का नाम दर्ज कराने की उपलब्धि प्राप्त की।इस सम्मान समारोह में निम्न सम्मानितजनो की उपस्तिथि रही:-
प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन जी, उतराखंड महिला एसोसियेशन की अध्यक्ष साधना शर्मा जी,
डॉक्टर संजीव शर्मा जी, डॉक्टर वंदना स्वामी प्रथम मुख्य मंत्री स्व नित्यानंद स्वामी जी की पुत्री
अभिनेता /निदेशक बलराज नेगी जी, सहयोगी प्रवीण कुमार जी,संचालिका वी एस बी मदर्स डेल स्कूल/ अध्यक्ष बाला जी कलस्टर एन आर एल एम,सहसपुर ब्लॉक दीपा बछेती जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *