देहरादून

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

देहरादून, 13 जून 2024
आज दिनांक 13 जून 2024 को कांग्रेस भवन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री स्व इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदिरा हृदयेश की पुण्य तिथि को कार्यकर्ताओं द्वारा महिला सम्मान दिवस के रूप में भी मनाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा
हृदयेश के चित्र पर श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि इंदिरा जी का राजनीति में पदार्पण एक शिक्षक नेत्री के रूप में हुआ। सबसे पहले 1974 में उनका निर्वाचन विधान परिषद में हो गया था और कुल चार बार वे विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुईं। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद अंतरिम सरकार के दौरान वे राज्य की प्रथम नेता प्रतिपक्ष रहीं। 2002 में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालते हुए नवोदित उत्तराखंड राज्य की अवस्थापनात्मक संरचना की मजबूत नींव रखी। कुल तीन बार वे उत्तराखंड विधान सभा हेतु निर्वाचित हुईं। गोगी ने कहा कि स्व इंदिरा जी प्रखर वक्ता तथा संसदीय नियमों और परंपराओं की गहन जानकार थीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों के मन में इंदिरा जी के लिए विशेष स्थान है।

 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अरुण रतूड़ी, देवेंद्र नौटियाल ,ललित भद्री ,दिनेश कौशल ,सविता थापा , आदर्श सूँद, संदीप गोयल , सूरज छेत्री, वीरेंद्र पवार ,हुकुम सिंह घड़िया ,हरिंदर बेदी बेदी , अनुराधा तिवारी, चुन्नीलाल ढींगरा, राम बाबू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *