देहरादून

*महिला को सरेआम धक्का देकर मोबाइल लूटने के आरोप में एक अभियुक्त मय प्रयुक्त वाहन एक्टिवा सहित गिरफ्तार*

 

*महिला को सरेआम धक्का देकर मोबाइल लूटने के आरोप में एक अभियुक्त मय प्रयुक्त वाहन एक्टिवा सहित गिरफ्तार*

देहरादून-:  दिनांक 24.06.2021 को वादिनी रिया कक्कड़ पुत्री श्री सतपाल कक्कड़ निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर देहरादून के द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि एक अज्ञात स्कूटी सवार अमिताभ टैक्सटाइल मिल्स के पास से वादिनी को धक्का देकर मोबाइल छीन कर भाग गया है, सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर अभियोग दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई एवं घटना के अनावरण हेतु * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून* के आदेशानुसार एवं  पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर  के निकट पर्यवेक्षण* में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से आज दिनांक 25.06.2021 को वादिनी से लूटे गए मोबाइल सहित एक स्कूटी सवार अभियुक्त *चंद्रमोहन सिंह चौधरी* को मोहनपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*नाम पता अभियुक्त*
——————————
1-चंद्रमोहन सिंह चौधरी पुत्र गजेंद्र सिंह चौधरी निवासी फेस-1, B24 राघवविहार प्रेम नगर देहरादून उम्र 28 वर्ष

*बरामद माल*
———————
1- एक लूटा गया मोबाइल फोन VIVO y20g
2- स्कूटी यामाहा UK07BX 1738 (घटना में प्रयुक्त)

*पुलिस टीम*
———————
1- श्री धनराज सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष प्रेम नगर
2- एसआई संदीप कुमार थाना प्रेमनगर
3- कॉन्स्टेबल 460 प्रदीप कुमार
4- कांस्टेबल 1736 सुनील प्रसाद
5- कांस्टेबल 1505 अमित रावत

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *