ऋषिकेश

यात्रियों ने बोला थैंक यू उत्तराखंड पुलिस जो देवदूत बनकर आई*

*यात्रियों ने बोला थैंक यू उत्तराखंड पुलिस जो देवदूत बनकर आई*

आज प्रातः 6:00 बजे के लगभग 112 द्वारा सूचना दी गई थी कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ एक यात्री बस पलट गई है सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष श्री महिपाल सिंहः रावत देवप्रयाग फोर्स सहित मौके पर पहुंचे   उन्होंने देखा एक यात्री बस UP 17 AT 7947 चालक वीरेंद्र सिंह जो तेलंगाना की सवारी को बद्रीनाथ चार धाम यात्रा कराकर वापस जा रहा था कौडियाला से देवप्रयाग की तरफ बस का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से पलट गई थी। जिसके अंदर यात्रियों की बचाओ बचाओ पुकार मच गई जो हेल्प हेतु पुकार रहे थे मैंने तुरंत अपनी फोर्स की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसमें 5-6 लोग घायल थे घायल हुए व्यक्तियों को हमारे द्वारा तुरंत चिकित्सालय हेतु ऋषिकेश भेज दिया गया बाकी लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकलकर एक गाड़ी में बैठाकर ऋषिकेश भेज दिया गया है जहां पर ट्रेवल्स की दूसरी बस को आने को बताया जो सवारी को ले जाएगी सुरक्षा हेतु मैंने एक सिपाही को उनके साथ भेज दिया गया है लोगों द्वारा तुरंत पुलिस हेल्प पहुंचने पर जो हेल्प किया उसके लिए उत्तराखंड पुलिस तारीफ की ओर धन्यवाद कहा।
घायलों के नाम पता
1-श्री नरुला बालराज उम्र 69 बर्ष 2-श्रीमती जयप्रदा 71 वर्ष 3-श्री गणेश 51 वर्ष 4-श्रीमती श्रीलता 50 वर्ष 5-बोरंगतीराजू 49 वर्ष 6-श्रीमतीसंध्यारानी 52वर्ष सभी निवासी गण बांरगला तेलंगाना।
प्रथम जांच करने पर ड्राइवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी गाड़ी में 28 सवारी थे जिनको चार धाम यात्रा कराकर वापस हरिद्वार ले जा रहा था।प्रातः 5:45 बजे के लगभग बस के ब्रेक फेल हो गये । मैंने बड़ी अनहोनी न हो इसलिए एकदम गाड़ी को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया और बस पलट गई अगर मैं शूज भी नहीं दिखता तो बस नीचे गंगा में समा जाती।
प्रथम दृष्टया देखने पर लगा कि बस बायें साइड से दानी तरफ रोड पर पलटी है जो वास्तव में ड्राइवर द्वारा एक सूझबूझ का कार्य किया गया नहीं तो बस खाई की तरफ जा सकती थी और बडी अनहोनी हो सकती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *