Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पटेलनगर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती करगी ग्रांट में चलाया सत्यापन अभियान, 74 मकान मालिकों से वसूला ₹7,40,000 ,,

देहरादून-:
*ASP श्री हिमांशु वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती करगी ग्रांट में चलाया सत्यापन अभियान, 500 परिवारों का किया सत्यापन, 74 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों को सत्यापन ना कराये जाने पर उनके विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये 7,40,000 रुपये का किया जुर्माना, सत्यापन के दौरान कई मामलों में फरार चल रहे एक वारंटी को किया गिरफ्तार*

वर्तमान में *श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु आदेश- निर्देश जारी किये गये हैं।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर *श्रीमती सरिता डोबाल* के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक *श्री हिमांशु वर्मा* क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 13.10.2021 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मुस्लिम बस्ती कारगी ग्रांट मैं रहने वाले बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन किया गया। जिसमें कोतवाली पटेलनगर व थाना क्लेमन्टावन से चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी के नेतृत्व में अलग अलह कुल 06 टीमें नियुक्त की गई । प्रत्येक टीम में 02 सब इस्पेक्टर, 05 कॉन्स्टेबल, 02 महिला कांस्टेबल नियुक्त की गई। इसके अतिरिक्त सत्यापन को प्रभावी बनाए जाने हेतु दो प्लाटून पीएसी जिसमें एक प्लाटून महिला पीएससी को भी नियुक्त किया गया । सत्यापन अभियान प्रातः 4:30 बजे से 10:30 बजे तक पूर्ण किया गया। जिसमें मुस्लिम बस्ती करगी ग्रांट में रहने वाले कुल 500 परिवारों का सत्यापन किया गया । सत्यापन के दौरान 74 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके विरोध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 7,40,000 रुपए का जुर्माना किया गया। सत्यापन के दौरान *उल्लेखनीय बात यह रही कि* कई मामलों में माननीय न्यायालय से जारी वारंट में गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहे चोरी वरना कंपनी से संबंधित एक वारंटी सलमान को पुलिस टीम द्वारा सत्यापन के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में कई बार दबिश दी जा चुकी थी। पुलिस टीम द्वारा की गई सत्यापन कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई वह अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

*गिरफ्तार वारंटी*
सलमान पुत्र लतीफ निवासी शांति विहार फेस 2 मुस्लिम बस्ती कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।

*मा0 न्यायालय से जारी वारंट का विवरण*
1. वाद संख्या 3006/ 12 धारा 457 380 411 आईपीसी ।
2. वाद संख्या 6204/2018 धारा 457 380 411 आईपीसी।
3. वाद संख्या 31 53/2021 धारा 379 411 आईपीसी।

*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*
1. श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर ।

*पुलिस टीम*
1. ASP श्री हिमांशु वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून
2. श्री प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
3. SSI कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
4. उ0नि0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
5. उ0नि0 श्री जयवीर चौकी प्रभारी isbt कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
6. उ0नि0 श्री योगेश दत्त कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
7. उ0नि0 श्री देवेन्द्र गुप्ता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
8. उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
9. म0उ0नि0 सरिता बिष्ट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
10. म0उ0नि0ज्योति कन्याल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
11. उ0नि0 सुश्री विनयता चौहान कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
12 . थाना क्लेमेंट टाउन की पुलिस टीम।
13 . कोतवाली पटेलनगर की पुलिस टीम व 02 प्लाटून PAC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *