Tuesday, July 2, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsकोटद्वारपौड़ी गढ़वाल

फर्ज के साथ ही ईमानदारी की मिसाल पेश करती पौड़ी पुलिस

बुजुर्ग दम्पत्ति का खोया हुआ पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

कोटद्वार। पर्यटक सीजन में देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक लैंसडाउन घूमने आ रहे है। पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु लैंसडाउन पुलिस द्वारा दिन-रात पैट्रोलिंग के अलावा गश्त व चैकिंग की जा रही है। लैंसडाउन बाजार में अपर उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार व होम गार्ड विकास कुमार को गश्त के दौरान एक लेडीज पर्स लावारिस अवस्था में बाजार में पड़ा हुआ मिला। पर्स में 1 सैमसंग का मोबाईल फोन, साढ़े चार हजार रुपए नगद, लेडीज सामान व आईडी आदि महत्वपूर्ण कागजात थे। दोनों कार्मिकों द्वारा आसपास पर्यटकों से जानकारी करने के बाद पर्स स्वामी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया गया कि वह एक बुजुर्ग दम्पत्ति हैं और मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए थे।फोटोग्राफी के दौरान पर्स रखकर भूल गए। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स को बुजुर्ग दम्पत्ति के सुपुर्द किया गया। बुजुर्ग दम्पत्ति श्रीमती सुधा गोश्वामी ने पौड़ी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *