Uttarakhand Newsकोटद्वार

गैंग बनाकर चेन झपटने वाली राजस्थान की दो शातिर महिला लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा

 

कोटद्वार, पौड़ी। 15 जून को मोहनपुर पो0 भागूवाला, कोटद्वार निवासी श्रीमती कांति देवी ने कोतवाली कोटद्वार में दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि 3 अज्ञात महिलाओं ने उसकी दो सोने की चेन झप्पटा मारकर लूट ली है। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश देने पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद उक्त अभियोग में संलिप्त महिला अभियुक्ता ग्राम सर्वेश्वर नगर खेतड़ी, जिला दौसा, राजस्थान निवासी करिश्मा पुत्री चन्दू और ग्राम नंगला सवाईरामा, तहसील कुमैर, जिला डींग राजस्थान निवासी निशा कुमारी पुत्री होती लाल को पुलिंडा तिराहा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।दोनों महिला अभियुक्ताओं को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अभियुक्ताओं ने बताया कि उनके साथ एक अन्य महिला सोनी पत्नी विशाल भी थी, जो लूट का माल लेकर राजस्थान चली गईं है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, महिला कानि0, नेहा रावत, रुबी चौधरी शामिल थे।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *