Friday, June 28, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsउत्तराखंडकोटद्वार

प्रवीण भाटिया (भंजू) बने उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष : राज शिवाली

बेबाक आईना
प्रवीण भाटिया (भंजू) बने उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष
— पहले ही राउंड से अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया, महामंत्री पद पर विक्की गोयल और कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कर्णवाल रहे आगे
— अध्यक्ष प्रवीण भाटिया को 1023 मत, महामंत्री गोयल 969 मत और कोषाध्यक्ष कर्णवाल को मिले 778 मत।

कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के आज गोविंद नगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया उर्फ (भंजू) ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुबोध गर्ग को 600 से अधिक भारी मतों से पराजित कर जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुबोध गर्ग को 613 मतों के भारी अंतर से हराकर कर जीत हासिल की है। इसके अलावा महामंत्री पद पर नवीन गोयल और कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कर्णवाल ने जीत दर्ज की है। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराए गए। सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया (भंजू) और सुबोध गर्ग, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता और सुबोध कर्णवाल और महामंत्री पद पर नवीन गोयल और मनोज अग्रवाल चुनाव मैदान में थे। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग के अनुसार मतगणना के बाद आए चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद प्रवीण भाटिया को 1023 मत और उनके प्रतिद्वंदी सुबोध गर्ग को मात्र 410 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कर्णवाल को 778 मत और राजेश गुप्ता को 645 मत मिले। महामंत्री पद पर नवीन गोयल को 969 मत और मनोज अग्रवाल को मात्र 448 मत मिले। पहले राउंड में प्रवीण भाटिया को 289 और सुबोध गर्ग को मात्र 117 मत मिले। दूसरे राउंड प्रवीण भाटिया को 389 मत और सुबोध गर्ग को 119 मत मिले हैं। तीसरे राउंड में प्रवीण भाटिया को 345 मत और सुबोध गर्ग को कुल 94 मत मिले। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भंजू) ने कहा कि उनकी यह जीत व्यापारी एकता की जीत है। मैं सभी व्यापारी भाईयों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, सेवक राम मानुजा, अजय गुप्ता, महेंद्र कुमार अग्रवाल, जीतेन्द्र भाटिया बंटी, एडवोकेट अरविंद वर्मा, शराफत ठेकेदार, प्रवेश रावत, प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *