Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsटिहरी गढ़वालदेवप्रयाग

देवप्रयाग पुलिस के चंगुल में फंसे ऋषिकेश के अवैध नशे के तस्कर, 2 लाख से ज्यादा की अवैध चरस बरामद

 

देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल :-उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों के अलावा अब ये पहाड़ी क्षेत्रों में भी इसकी तस्करी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान अवैध नशे के पेडलरों पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल  के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की धर-पकड़ अभियान *उत्तराखंड नशा मुक्त* के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी  नरेन्द्र नगर के निर्देशन में थाना देवप्रयाग पुलिस ने दौराने चेकिंग बछेली खाल में दिनांक 03/06/2024 की देर सांय दो शातिर चरस तस्करों को मय मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1किलो अवैध चरस बरामद किया गया है
*अभियुक्त 1-बृजेश ध्यानी पुत्र कमल किशोर ध्यानी उम्र 27 वर्ष निवासी लेन नंबर 3 बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून*
2- *कुणाल जाटव पुत्र स्व.राकेश कुमार जाटव उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नंबर 30 जीवनी माई मार्ग पुरानी मंडी ऋषिकेश देहरादून*
*अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह चरस हम दोनों जनपद चमोली के हेलांग से लाये अक्सर हम वहां से चरस लाते हैं और इसको ऋषिकेश में सिगरेट के अंदर भर भर कर इसकी शौकीन लोगों को, कॉलेज के छात्रों को और ठेकेदारों को ऊंचे दामों में बेचते हैं जिससे हमें काफी मुनाफा होता है लेकिन आज आपने हमें पकड़ लिया है हम माफी चाहते आज भी हम इसको बेचने हेतु ले जा रहा थे। दोनों अभियुक्तों को धारा 8/20/60 NDPS Act में गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
चरस की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए है*।

*पुलिस टीम, थाना देवप्रयाग*
(1) Add Si राकेश बिष्ट
(2)C विवेक भट्ट
(3) C भूपेंद्र कुमार
(4) Fm रवि थापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *