नैनीताल

दुःखद खबर ! जवान बेटे को सड़क दुर्घटना में खोने के बाद बेटे के वियोग में पिता की दुःखद मौत, ,,

लालकुआं –राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में बिजली विभाग के अवर अभियंता की मौत के बाद गुरुवार सुबह उनके पिता की भी दुखद मौत हो गई है। पुत्र के सड़क हादसे में साथ छोड़ देने के बाद आहत पिता भी पुत्र वियोग का मोह छोड़ नहीं पाए और दुर्घटना में खुद को घायल होकर अपनी पत्नी को सांत्वना देते देते स्वयं अब इस दुनिया से विदा हो गए।

आपको बता दें कि अवर अभियंता अपनी मां के इलाज को दिल्ली में जाते जाते युवा अवस्था में ही परलोक गमन कर गए यह दुखद क्षण क्षेत्र के लोगों के मन में अब भी कचोट रहा है।

गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ दिन पूर्व हुए हादसे में बिजली विभाग के अवर अभियंता की मौत के बाद गुरुवार सुबह उनके पिता की भी मौत दुखद हो गई है। हादसे में घायल होने के बाद उनका उपचार हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

लालकुआं क्षेत्र के नाथूपुर निवासी व हल्द्वानी बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय गृजेश पंत गत 23 सितंबर गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे कार से अपनी मां आशा पंत का इलाज करवाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता श्यामदत्त पंत भी थे। उनका कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा गजरौला में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में अवर अभियंता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके माता-पिता व चालक घायल हो गए। जिसके बाद से ही मृतक अवर अभियंता के पिता श्याम दत्त पंत का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जबकि उनकी माता को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। गुरुवार की तड़के श्यामदत्त पंत ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।उनके निधन के बाद जहाँ ग्रामीणों मे भी शोक की लहर है।

न्यूज़ सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *