Tuesday, July 2, 2024
Latest:
देहरादून

*एसडीआरएफ के जवानों ने दिखाई ईमानदारी* *अर्जुन सिंह भंडारी*

देहरादून-:उत्तराखंड पुलिस का हर एक कर्मी हर वक़्त अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारी के प्रति सजग व जिम्मेदार बना हुआ है व अपनी सजगता और चौकसी से एक जिम्मेदार वर्दी धारक के कर्तव्य व ईमानदारी के मूल्यों का अच्छा उदाहरण भी सबके सामने पेश कर रहे है।
आज जनपद अंतर्गत कोतवाली नगर स्थित दुकानों के समीप से गुज़र रहे आज प्रातः कोतवाली नगर के समीप से गुज़र रहे उत्तराखंड पुलिस के एसडीआरएफ,जॉलीग्रांट में तैनात जवानों तरुण कांत शर्मा और नईम अकरम द्वारा कोतवाली से कुछ ही दूरी पर जाने पर सड़क पर कुछ रुपये गिरे हुए मिले।उन दोनों जवानों द्वारा उन रुपयों को उनके मूल मालिक तक पहुँचाने की मानवीय सोच व वर्दी में बंधे कर्तव्यों के निर्वहन का सोच तुरन्त पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल से उनके कार्यालय में मिला गया व उनको इस संबंध में पूर्ण जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उन दोनो जवानों द्वारा उनकी ईमानदारी की सराहना करते हुए उन रुपयों के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए अपने अधिनस्थों को किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने पैसों के खोए जाने के संबंध में शिकायत करने पर जानकारी लेने को कहा है व अपील की है कि जिस किसी के भी रुपये खोए है वह आकर उनके कार्यालय से ले सकता है।

एसडीआरएफ के जवानों द्वारा किसी जरूरतमंद की इस क्षति को जानकर और पुलिस अधीक्षक नगर को तुरंत सूचित करना उनके फर्ज के प्रति जिम्मेदारी व उनकी ईमानदार छवि को दर्शाता है जो सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *