पौड़ी गढ़वाल

गुमसुदा की तलाश: धुमाकोट से 4 मई से लापता युवक की तलाश में परिजन दर दर भटकने को हो रहे है मजबूर।

 

पौड़ी गढ़वाल (सू वि) पुलिस उपनिरीक्षक धुमाकोट विजय नौटियाल ने अवगत कराया कि ग्राम कोटा पोस्ट ऑफिस आसौ 2 बाखली,तहसील व थाना धुमाकोट निवासी महेंद्र सिंह रावत 04 मई, 2024 को बिना बताये घर से कहीं चले गया। उनकी माता कमला देवी ने 31 मई, 2024 को पुलिस थाना धुमाकोट में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उक्त गुमशुदा को काफी तलाश करने के उपरान्त नहीं मिलने पर एफ.आई.आर नम्बर-11/24 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात में गुमशुदगी तरमीम की गयी है।

सम्पर्क सूत्र

अ0उ0नि0 विजय नौटियाल नौ 15/6/24

(विवेचक)

थाना धुमाकोट

जनपद पौडी गढवाल

मो0नं0-9634860734

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *