Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं समन्वयक श्री भूपेन्द्र भट्ट को “गंगा समग्र” उत्तराखंड प्रान्त सह संयोजक बनाये गए।

देहरादून :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सानिध्य में भारतवर्ष की पवित्र अविरल गंगा मैया तथा सहायक नदियों एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के वृहद उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु स्थापित आयाम *”गंगा समग्र”* के राष्ट्र व्यापी विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून प्रदेश कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान माननीय *श्री प्रकाश जी राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख* एवं *प्रान्त संगठन मंत्री माननीय श्री निरंजन त्रिवेदी जी*, *श्री तेजोराज पटवाल जी उत्तराखंड प्रान्त संरक्षक* एवं *श्री ऊऋण सिंह प्रांत संयोजक* उत्तराखंड के द्वारा संयुक्त रूप से *शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं समन्वयक श्री भूपेन्द्र भट्ट* जी को *गंगा समग्र* उत्तराखंड *प्रान्त सह संयोजक* के गरिमामयी पद पर नियुक्ति की घोषणा की गई । इस अवसर पर श्री सुदीप जुगरान जी प्रांत प्रमुख गंगा आश्रित श्री रेशू चौधरी प्रांत प्रमुख गंगा वाहिनी, प्रांत प्रमुख वृषारोपण श्री शांतनु गोयल ,श्री अधिवक्ता श्री अखिल शर्मा स्वामी जी, श्री राकेश सकलानी जी, श्री उमेश बिष्ट, जी, श्री विजय जुयाल जी, श्री भानू प्रताप जी एवं बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर नवनियुक्त उत्तराखंड प्रान्त सह संयोजक श्री भूपेन्द्र भट्ट जी ने कहा कि वे अपने इस नये दायित्व को लेकर अत्यधिक ऊर्जावान महसूस करते है क्योंकि यहाँ उनके समक्ष अपने समाज, धर्म एवं पर्यावरण को लेकर बहुआयामी कार्यक्षेत्र हैं जिस पर वे संगठन की गरिमा के अनुसार अपना शत प्रतिशत योगदान देँगे, वही दूसरी ओर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने अपने पूर्व संगठन शिवसेना के विषय मे सिर्फ इतना ही कहा कि अब शिवसेना की कार्यशैली एवं विचारधारा ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे जी के अनुसरण में नही हैं वहाँ कुछ राष्ट्रीय नेता एवं उत्तराखंड की राज्य इकाई पार्टी की मूल विचारधारा से पूर्ण रूपेण भटक चुके हैं एवं जिला इकाइयों के नेतृत्व अपना त्यागपत्र दे कर पहले ही अपना मंतव्य स्पष्ट कर चुके हैं ।

फ़ोटो गैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *