देहरादून

उत्तराखंड में डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई का नया वर्जन ला रहे है शाकुन्तलम फ़िल्म संस्थान के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह रावत

 

इस पढ़ाई की विद्या के प्रोजेक्ट की प्रसंसा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी की तथा इसे लागू करवाने के लिए शिक्षा मंत्री से जल्दी वार्ता का आश्वासन दिया।।

 

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड ***चेन्नई की संस्था chrysalis के द्वारा विश्व मे पहली बार बनाई गई डिजिटल माध्यम के द्वारा पढ़ाई की नई विधा को को उत्तराखंड में लाने का प्रयास किया जा रहा है इससे विद्यार्थियों को की पुस्तकोँ को समझने में आसानी होगी इस डिवाइस का नाम जिनी है जो विषयो को तेजी से समझने में बच्चों की सहायता करेगा।
हाल ही में चेन्नई की टीम ने SCERT के समक्ष डेमोंस्ट्रेशन देकर अधिकारियों को चोंका दिया और जल्द ही इसे प्रदेश में लाने के प्रयास को मजबूती से स्वीकारा,इस प्रोजेक्ट की प्रसंसा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी की तथा इसे लागू करवाने के लिए शिक्षा मंत्री से गुहार लगाने का आश्वासन दिया।।
Introducing GENIE a teacher & students learning technology console in the schools of Uttarakhand…a demonstration for SCERT department in dehradun. My project was appreciated by bjp president oh Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *